बहराइच : कांजी हाउस में मृत मवेशियों के मामले में जायजा करने पहुंचे अधिकारी

अमृत विचार, बहराइच। जिले के ग्राम पंचायत उर्रा में जिला पंचायत की ओर से संचालित कांजी हाउस में दो गोवंश की रविवार को मौत हो गई थी। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार में सोमवार में अंक में प्रमुखता से किया गया। खबर का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों की टीम गांव पहुंची। गांव के …
अमृत विचार, बहराइच। जिले के ग्राम पंचायत उर्रा में जिला पंचायत की ओर से संचालित कांजी हाउस में दो गोवंश की रविवार को मौत हो गई थी। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार में सोमवार में अंक में प्रमुखता से किया गया। खबर का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों की टीम गांव पहुंची। गांव के लोगों का बयान दर्ज किया।
मिहिपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा में रविवार को दो मवेशियों की इलाज के अभाव में मौत हो गई थी। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार में रविवार के अंक में किया गया। कांजी हाउस की अव्यवथा को उजागर किया गया था।
खबर का संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप गुप्ता ने टीम को जांच के निर्देश दिए। सोमवार सुबह अधिकारियों की टीम गांव पहुंची। टीम ने गांव के लोगों का बयान दर्ज किया। साथ ही घटना की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही। इस दौरान अन्य लोग भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- बहराइच : कांजी हाउस में दो गोवंश की मौत, इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे मवेशी