बरेली: पहली बार में ही साइबर लॉ के डिप्लोमा की जारी होगी मेरिट

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परास्नातक व पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश पंजीकरण 4 नवंबर को बंद कर दिए हैं। विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार पीजी डिप्लोमा के कई पाठ्यक्रम इस बार शुरू किए गए हैं। इसमें सबसे अधिक आवेदन साइबर लॉ में 60 आए हैं, जबकि इसकी सीटें सिर्फ 20 हैं। इसके …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परास्नातक व पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश पंजीकरण 4 नवंबर को बंद कर दिए हैं। विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार पीजी डिप्लोमा के कई पाठ्यक्रम इस बार शुरू किए गए हैं। इसमें सबसे अधिक आवेदन साइबर लॉ में 60 आए हैं, जबकि इसकी सीटें सिर्फ 20 हैं। इसके अलावा भी कई पाठ्यक्रमों में सीट से अधिक आवेदन आए हैं, इसकी वजह से मेरिट जारी करनी होगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: मोबाइल पर पाना चाहते हैं गन्ने की पर्ची तो हटा दें डीएनडी, जानें डिटेल्स
विधि संकायाध्यक्ष डा. अमित सिंह ने बताया कि पहली बार पाठ्यक्रम में सीटों के सापेक्ष तीन गुना अधिक आवेदन आने से साफ है कि लोग इस पाठ्यक्रम को करना चाहते हैं। मौजूदा दौर में साइबर अपराध के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं। भविष्य में साइबर लॉ का स्कोप अच्छा रहेगा।
इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित मीडिया लॉ में 14, डिप्लोमा इन ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटी में 22 और पत्रकारिता एवं जनसंचार में 46 आवेदन आए हैं। विश्वविद्यालय परिसर व संबंध महाविद्यालयों में पीजी डिप्लोमा में कुल 425 आवेदन आए हैं। परास्नातक के सभी पाठ्यक्रमों में 38 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। महाविद्यालयों को 10 नवंबर को मेरिट जारी कर 15 नवंबर तक प्रवेश लेने हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: सांसद संतोष गंगवार के पैतृक गांव में फैला बुखार, पांच की मौत से दहशत