ईरान में 1979 में अमेरिकी दूतावास के बाहर विरोध-प्रदर्शन की घटना को किया याद

ईरान में 1979 में अमेरिकी दूतावास के बाहर विरोध-प्रदर्शन की घटना को किया याद

ईरान। ईरान ने 1979 को तेहरान में अमेरिकी दूतावास के बाहर हुए जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन की घटना को शुक्रवार को याद किया। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने देशभर में हुए कई विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरों का प्रसारण किया और इस दौरान तेहरान में कई प्रदर्शनकारी हाथों में उन ड्रोन के आकार की त्रिकोण तख्तियां थामे नजर आए, …

ईरान। ईरान ने 1979 को तेहरान में अमेरिकी दूतावास के बाहर हुए जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन की घटना को शुक्रवार को याद किया। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने देशभर में हुए कई विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरों का प्रसारण किया और इस दौरान तेहरान में कई प्रदर्शनकारी हाथों में उन ड्रोन के आकार की त्रिकोण तख्तियां थामे नजर आए, जिनका उपयोग रूस यूक्रेन युद्ध में कर रहा है।

तेहरान में प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ दिखी, जहां चादर लपेटे महिलाएं इस्लामिक गणतंत्र का झंडा लहरा रही थीं। वहीं, देश में अन्य स्थानों पर हुए विरोध-प्रदर्शन में कम संख्या में लोग दिखाई दिए। ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के भी तेहरान में पूर्व अमेरिकी दूतावास के सामने जनता को संबोधित करने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि चार नवंबर, 1979 को छात्र तेहरान स्थित अमेरिकी दूतावास की चारदिवारी पर चढ़ गए थे, जो तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर द्वारा गंभीर रूप से बीमार शाह मोहम्मद रजा पहलवी को अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने की अनुमति देने से नाराज थे।

ये भी पढ़ें:- Israel: बेंजामिन नेतन्याहू ने की सत्ता में वापसी, बहुमत से प्रधानमंत्री येर लैपिड को हराया

ताजा समाचार

PM Modi in Kuwait: कुवैत में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, बोले- 'दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक हैं'
Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप
प्रयागराज: महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत