MJPRU: एलएलबी, एलएलएम और M.Ed प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, जानें डिटेल्स

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी, एलएलएम व एमएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम गुरुवार दोपहर बाद जारी कर दिए। इससे पहले सभी की आंसर की विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई। एलएलबी में 291 अंकों के साथ शरद कौशिक, एमएड में 254 अंकों के साथ मनीषा शर्मा और एलएलएम में आराध्या …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी, एलएलएम व एमएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम गुरुवार दोपहर बाद जारी कर दिए। इससे पहले सभी की आंसर की विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई। एलएलबी में 291 अंकों के साथ शरद कौशिक, एमएड में 254 अंकों के साथ मनीषा शर्मा और एलएलएम में आराध्या गुप्ता ने 220 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: तकनीकी खामी हुई दूर, पहले दिन हुए सिर्फ तीन आरक्षण
अब महाविद्यालयों में रैंक के हिसाब से प्रवेश लिए जाएंगे। विश्वविद्यालय द्वारा परिणाम भेज दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 11 अक्टूबर हो हुई थी, जिसमें एलएलबी में 5914 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4145 उपस्थित व एलएलबी में 624 में से 450 उपस्थित हुए थे। इसी तरह से एमएड में पंजीकृत अभ्यर्थियों 1402 में से 1079 परीक्षा में उपस्थित हुए थे। एलएलबी में बरेली कॉलेज में हाई रैंक के अभ्यर्थी प्रवेश लेते हैं। सरकारी व स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए मारामारी रहती है, क्योंकि इनमें शुल्क कम होता है।
यह भी पढ़ें- बरेली: सरकारी तालाब पर कब्जे के मामले में पूर्व विधायक सुल्तान बेग बरी