शाहजहांपुर: मकान पर कब्जे के विरोध में टंकी पर चढ़ा परिवार, पूर्व विधायक के आश्वासन पर पांच घंटे बाद उतरे नीचे

शाहजहांपुर: मकान पर कब्जे के विरोध में टंकी पर चढ़ा परिवार, पूर्व विधायक के आश्वासन पर पांच घंटे बाद उतरे नीचे

शाहजहांपुर/निगोही, अमृत विचार। मकान पर कब्जे के विरोध में पीड़ित परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया। थाना पुलिस के अलावा एसडीएम तिलहर, सीओ सदर पीड़ित परिवार को भरोसे में लेकर नीचे उतारने की कोशिश करते रहे लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम रही। करीब पांच घंटे बाद पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के आश्वासन पर पीड़ित परिवार …

शाहजहांपुर/निगोही, अमृत विचार। मकान पर कब्जे के विरोध में पीड़ित परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया। थाना पुलिस के अलावा एसडीएम तिलहर, सीओ सदर पीड़ित परिवार को भरोसे में लेकर नीचे उतारने की कोशिश करते रहे लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम रही। करीब पांच घंटे बाद पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के आश्वासन पर पीड़ित परिवार नीचे उतरा।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: धार्मिक पुस्तक जलाने से तनाव, गुस्साई भीड़ ने होर्डिंग जलाए

पीड़ित परिवार का आरोप है कि 15 दिन पहले उन्होंने जिस मकान का बैनामा कराया है, उस पर एक सूदखोर पुलिस से सांठगांठ करके कब्जा करना चाहता है और इसको लेकर तीन दिन पहले परिवार की महिलाओं को घर से ले जाकर थाने में बैठाया गया और अभद्रता भी की। पीड़ित परिवार अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों और सूदखोर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

निगोही कस्बा के मोहल्ला बगीचा निवासी संजीव पांडेय ने बताया कि उसने अपने भाई पुष्पेंद्र पांडेय के साथ नगर के मोहल्ला अंबेडकर में मूलचंद्र का मकान खरीदा है, जिसका बैनामा15 अक्टूबर को 2022 को उसने अपनी पत्नी सोनी और भाई पुष्पेंद्र की पत्नी पुष्पा के नाम कराया। मकान का बैनामा होने के बाद वह और उसके भाई मय परिवार घर में आकर रहने लगे। आरोप लगाया कि मूलचंद्र के इसी मकान पर एक सूदखोर की नजर खराब है, जब उसे पता लगा कि मकान का बैनामा हो गया है, तो वह पुलिस के पास फर्जी कागजात लेकर पहुंच गया और मकान पर कब्जा करना चाहता है।

संजीव ने बताया कि तीन दिन पहले पुलिस ने उसे और भाई पुष्पेंद्र को बैनामा कागज दिखाने के लिए थाने बुलाया और इसके बाद भतीजे शिवम पुत्र पुष्पेंद्र का चालान कर दिया। उसी दिन शाम को घर में जब केवल महिलाएं थीं, तभी पुलिस पहुंच गई और पत्नी, भाभी व बेटी के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें थाने ले गई। उस वक्त घर में कोई पुरूष मौजूद नहीं था। मामले की शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने देर शाम महिलाओं को छोड़ दिया। जब परिवार की महिलाएं मकान पर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। रात में वह और उसके भाई व परिवार की महिलाएं दूसरे के मकान में रूके लेकिन अब पुलिस यह नहीं बता रही है कि मकान की चाबी कहां है।

पुलिस के इसी रवैये और अभद्रतापूर्ण शैली के खिलाफ और सूदखोर से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे पुष्पेंद्र पांडेय अपनी पत्नी पुष्पा, बेटे शिवम और अनुज वधू सोनी पत्नी संजीव पांडेय के साथ अब्दुल कलाम नगर मोहल्ले में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए। पीड़ित परिवार का कहना है कि जिस मकान का उन्होंने बैनामा कराया है, वह उनका मकान है, लिहाजा जबरन मकान खाली कराने की कोशिश अन्यायपूर्ण है और अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पीड़ित परिवार ने थाना इंचार्ज से जानमाल का खतरा बताया है।

सूचना मिलते ही एसडीएम तिलहर राशि कृष्णा, सीओ सदर अमित चौरसिया भी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर नीचे उतरने को कहा लेकिन वह लोग बिना ठोस आश्वासन के बात मानने को तैयार नहीं थे। शाम करीब चार बजे पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा मौके पर पहुंचे और पानी की टंकी पर चढ़े परिवार को बताया कि उनकी एसपी से बात हो गई है। मामला कोर्ट के जरिये निपटेगा। इसमें एक माह का समय चाहिए। पूर्व विधायक ने भरोसा दिया कि उनके साथ न्याय होगा, तब परिवार के लोग नीचे उतरे।

मकान को लेकर कुछ विवाद चल रहा है, जिसमें एक परिवार के कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए थे, जिन्हें समझाबुझाकर नीचे उतारा गया है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।- रविंद्र सिंह सोलंकी, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: फंदे पर लटककर युवक ने दी जान, पत्नी समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज