रुद्रपुर: तीसरे दिन भी इंदिरा चौक से गाबा चौक तक गरजी प्रशासन की जेसीबी
रुद्रपुर, अमृत विचार। काशीपुर हाईवे को अतिक्रमणमुक्त कराने के अभियान के तीसरे दिन भी प्रशासन की जेसीबी मशीन ने कई अतिक्रमण ध्वस्त किए। इस दौरान बेवजह नगद चालान को लेकर दुकानदारों की नगर निगम की टीम से झडप भी हुई, लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते अभियान चलता रहा और कई अतिक्रमण पर चालानी कार्रवाई …
रुद्रपुर, अमृत विचार। काशीपुर हाईवे को अतिक्रमणमुक्त कराने के अभियान के तीसरे दिन भी प्रशासन की जेसीबी मशीन ने कई अतिक्रमण ध्वस्त किए। इस दौरान बेवजह नगद चालान को लेकर दुकानदारों की नगर निगम की टीम से झडप भी हुई, लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते अभियान चलता रहा और कई अतिक्रमण पर चालानी कार्रवाई की गई।
गुरुवार को तहसीलदार नीतू डागर, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल और एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर तकनीक अक्षत विश्नोई की मौजूदगी में भारी पुलिस बल इंदिरा चौक पहुंचा और काशीपुर हाईवे के दूसरे किनारे स्थित जामा मस्जिद की ओर अतिक्रमण को हटाने का अभियान प्रारंभ हुआ। इस दौरान प्रशासन की टीम को आता देख कई दुकानदारों ने खुद अपना सामान हटाना शुरू कर दिया। बावजूद इसके एक रेस्टोरेट का टिनशेड ध्वस्त करने के दौरान शटर क्षतिग्रस्त होने पर होटल संचालक भड़क गया और टीम के साथ कुछ देर तक नोकझोंक हुई।
इसके बाद टीम ने इंदिरा चौक से गाबा चौक तक हाईवे किनारे हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया और 20 से 25 दुकानदारों पर गंदगी फैलाने व अतिक्रमण करने पर नगद चालानी कार्रवाई की। जिसको लेकर गाबा चौक स्थित एक टायर कारोबारी ने नाराजगी जताई। उसका आरोप था कि दुकान के आगे पानी डालकर फर्श को धोया गया था। बावजूद उसका चालान काटा गया। इस दौरान तहसीलदार ने अतिक्रमण को खुद-ब-खुद अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी। इस मौके पर एनएचएआई के साइड इंजीनियर निशांत त्रिपाठी, एसएसआई केआर आर्या के अलावा कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।