डेंगू का कहर : जिले में चार अन्य मरीज आए सामने

डेंगू का कहर : जिले में चार अन्य मरीज आए सामने

अमृत विचार, बांदा। डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को डेंगू से पीड़ित चार और मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। उनका उपचार किया जा रहा है। बदल रहे मौसम में मौसमी बीमारियों ने जहां लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है, वहीं डेंगू का डंक भी लोगों को …

अमृत विचार, बांदा। डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को डेंगू से पीड़ित चार और मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। उनका उपचार किया जा रहा है। बदल रहे मौसम में मौसमी बीमारियों ने जहां लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है, वहीं डेंगू का डंक भी लोगों को बेजार करने से बाज नहीं आ रहा। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी डेंगू की रोकथाम के लिए कोई उपाय करते नजर नहीं आ रहे हैं। गनीमत है कि जिला अस्पताल में डेंगू की जांच होने लगी है, इससे लोगों को कम से कम बीमारी का पता चल रहा है। वरना प्राइवेट सेंटरों में ही महंगी जांच करानी पड़ रही थी।

नवंबर माह की शुरुआत हो चुकी है और सर्दी भी अपने शवाब पर आने लगी है। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से बीमारियां बढ़ रही हैं। डेंगू के लगातार मरीज निकल रहे हैं। इतना ही नहीं बुखार, सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। सुबह से ही अस्पतालों में भीड़ जमा हो जाती है। मरीज पर्चा बनवाने के बाद चिकित्सकों के चेंबरों में पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें कई-कई घंटे इंतजार करना पड़ता है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पिपरहरी गांव निवासी मोहित (21) पुत्र मोहन चार दिनों से बुखार से पीड़ित है।

घरवालों ने उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी में उपचार कराया। जांच रिपोर्ट में उसे डेंगू बताया गया। इसी तरह मुकेश सिंह (25) पुत्र रामस्वरूप कालूकुआं बुखार से पीड़ित है। उसे भी चिकित्सकों ने डेंगू की आशंका जताई है। रिजा (16) पुत्री रईस खुटला, साधना (17) पुत्री लाखन आजाद नगर को भी डेंगू से पीड़ित होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों का कहना है कि इन दिनो प्लेटलेट कम होने के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। चिकित्सकों ने लोगों को सलाह दी है कि मच्छरदानी का प्रयोग करें। घरों के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें।

यह भी पढ़ें- डेंगू का डंक : खड़ेहीजार व मवईजार में तीन दर्जन डेंगू के मरीज

ताजा समाचार

CM देवेंद्र फडणवीस को बॉम्बे हाई कोर्ट का नोटिस जारी, चुनाव के दौरान खामियों और भ्रष्ट आचरण का आरोप
कासगंज: गर्मी ने निकालना शुरू किया लोगों का पसीना...पारा अप्रैल में 40 के पार  
Raebareli News : एक बार फिर से राजस्व विभाग ने अवैध अतिक्रमण पर की बुलडोजर की कार्रवाई,आठ करोड़ की बंजर भूमि को कराया मुक्त
Kanpur: पीठ थपथपा गये भागवत, प्रांत के कार्यों पर जताई खुशी; 5 दिन के प्रवास के बाद सरसंघचालक मोहन भागवत दिल्ली रवाना
बाराबंकी : तिलक समारोह में गया था पति, घर से लाखों के जेवर समेट बच्चों के संग विवाहिता फरार
Kanpur: तीन मौतों के बाद नारामऊ कट कराया बंद, ब्लैक स्पॉट पर होगा सुधार कार्य