मुरादाबाद: सड़क किनारे पटरी दुकानदारों का अतिक्रमण हटवाया, टाउनहाल क्षेत्र में पहुंची नगर निगम की टीम

मुरादाबाद, अमृत विचार। टाउनहॉल क्षेत्र में सड़क किनारे पटरी दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नगर निगम की टीम ने हटवाया। दोबारा ऐसा न करने और चालान काटने की चेतावनी दी। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार तोमर आदि प्रवर्तन दल की टीम के साथ टाउनहॉल क्षेत्र में …
मुरादाबाद, अमृत विचार। टाउनहॉल क्षेत्र में सड़क किनारे पटरी दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नगर निगम की टीम ने हटवाया। दोबारा ऐसा न करने और चालान काटने की चेतावनी दी।
अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार तोमर आदि प्रवर्तन दल की टीम के साथ टाउनहॉल क्षेत्र में सड़क की पटरी पर दुकान लगाकर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे। प्रवर्तन दल के सदस्यों ने माइक से घोषणा कर अतिक्रमण हटाने और दोबारा न लगाने की चेतावनी दी।
टीम के दलबल के साथ पहुंचने पर कई दुकानदार सामान समेटकर भागने लगे। कई ने अपने अवैध निर्माण को खुद ही तोड़कर ध्वस्त किया। टीम ने दोबारा सड़क के फुटपाथ को कब्जा कर दुकान लगाने पर सामान जब्त करने और चालान काटने की चेतावनी दी।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो इनामी आरोपी गिरफ्तार