IGNOU ने दिसंबर सत्र में दाखिले की आखिरी तारीख बढ़ाई, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली। इग्नू ने ( Indira Gandhi National Open University) दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। दिसंबर सत्र में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 10 नवंबर कर कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इग्नू सत्रांत परीक्षा दिसंबर के परीक्षा फार्म …
नई दिल्ली। इग्नू ने ( Indira Gandhi National Open University) दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। दिसंबर सत्र में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 10 नवंबर कर कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इग्नू सत्रांत परीक्षा दिसंबर के परीक्षा फार्म के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। इग्नू जुलाई 2022 में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर 10 नवंबर रात 11.59 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी एडमिशन करा सकते हैं। अगर लेॊ फीस के साथ आवेदन करना है तो आवेदन की तारीख 15 नवंबर है।
उम्मीद जताई जा रही है कि दिसबर टर्म एंड की परीक्षाएं 2 दिसंबर से हो सकती हैं और 5 जनवरी तक समाप्त हो सकती हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 200 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस और लेट फीस 1100 रुपए देनी होगी।
ये भी पढ़ें : स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए DU ने की सीट आवंटित, दूसरी लिस्ट जारी
इग्नू जुलाई 2022 सत्र के लिए ऐसे करें आवेदन:
इग्नू की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे New Registration लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगइन करें।
आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं और फॉर्म सब्मिट करें।
आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।
ये भी पढ़ें : UP Polytechnic : तो बंद हो सकतें हैं यूपी में कई पॉलीटेक्निक संस्थान, जानिए क्या है वजह