मौसम का बदला मिजाज : सुबह गुनगुनी धूप, दोपहर में पसीना

अमृत विचार, प्रयागराज। जिले में सुबह और शाम के तापमान का मिजाज बदलने लगा है। यही वजह है कि धीरे-धीरे ठंड का असर बढ़ता ही जा रहा है। जबकि दोपहर के वक्त लोग तेज धूप में पसीना बह रहे है और शाम के वक्त गर्म कपड़े पहने दिखाई पड़ रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें …
अमृत विचार, प्रयागराज। जिले में सुबह और शाम के तापमान का मिजाज बदलने लगा है। यही वजह है कि धीरे-धीरे ठंड का असर बढ़ता ही जा रहा है। जबकि दोपहर के वक्त लोग तेज धूप में पसीना बह रहे है और शाम के वक्त गर्म कपड़े पहने दिखाई पड़ रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सोमवार दोपहर तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि मंगलवार की सुबह करीब 07 बजे यह पारा 20 डिग्री सेल्सियस रहा ।वहीं दोपहर तक तापमान 35 डिग्री के पार जाने की संभावना है। ऐसा मौसम 5 नवंबर तक रहने की उम्मीद मौसम विभाग जता रहा है।
प्रदूषण की जद में शहर
तापमान गिरने और हवा की गति बेहद धीमी होने से शहर की आवोहवा बदलती जा रही है। दो दिन से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार बना हुआ है। सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 रिकॉर्ड किया गया। जबकि मंगलवार की सुबह यह रिकॉर्ड 220 तक पहुंच गया।
बता दें कि शुक्रवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 170 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहर के तीन स्थानों पर हवा में प्रदूषण की निगरानी कर रहा है। सिविल लाइंस में सबसे ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स 220 रिकॉर्ड किया गया। तेलियरगंज में 216 और झूंसी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 209 रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ें:- बरेली: सप्ताह भर बाद बदलेगा मौसम, कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार