केन्द्रीय शिक्षा निदेशक का आदेश : सीबीएसई स्कूलों में भी अब अनिवार्य हुई स्काउट गाइड

केन्द्रीय शिक्षा निदेशक का आदेश : सीबीएसई स्कूलों में भी अब अनिवार्य हुई स्काउट गाइड

अमृत विचार, अयोध्या। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों की तर्ज पर अब सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में स्काउटिंग गाइडिंग अनिवार्य की गई है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत अब सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों को स्काउट गाइड दल का पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। बता दें कि अभी …

अमृत विचार, अयोध्या। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों की तर्ज पर अब सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में स्काउटिंग गाइडिंग अनिवार्य की गई है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत अब सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों को स्काउट गाइड दल का पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। बता दें कि अभी तक सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में यह व्यवस्था नहीं थी।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि इस संबंध में केन्द्रीय शिक्षा निदेशक की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि निदेशक की ओर से जारी पत्र के अनुसार सीबीएसई में जिले के सभी स्कूलों को अब अपने यहां स्काउट दल का गठन करना होगा। प्रत्येक दल में 25 से 35 छात्र – छात्राएं रखी जा सकती हैं।

इसके अलावा दल गठन कर उसका एक दल अधिकारी अथवा स्काउट प्रभारी बनाना होगा। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें तत्काल स्काउट दल के रूप में अपना पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक शीघ्र बुलाई जायेगी जिसमें उनको स्काउट नियमों की जानकारी और बुकलेट प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों को जिला स्काउट कमिश्नर के पंजीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के साथ नियमित रूप से गतिविधियों के संचालन का एक शपथ पत्र देना होगा। इन स्कूलों को जिला और प्रदेश स्तर पर होने वाले स्काउट शिविरों में सहभागिता के साथ अपने विद्यालय में भी नियमित रूप से शिविरों का आयोजन करना होगा।

यह भी पढ़ें:- बरेली: रेलवे स्काउट गाइड ने यात्रियों को किया जागरूक, जहरखुरानी गिरोह के बारे में दी जानकारी