आतंकवादियों को आधुनिक तकनीक और फंडिंग से वंचित रखने की जरूरत: ब्रिटेन विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली

आतंकवादियों को आधुनिक तकनीक और फंडिंग से वंचित रखने की जरूरत: ब्रिटेन विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवादियों को आधुनिक प्रौद्योगिकी और वित्त पोषण से वंचित रखने के लिए मिलकर काम करना चाहिए ताकि दुनियाभर में तबाही रुके। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने शनिवार को यहां यह बात कही। संयुक्त राष्ट्र (संरा) सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की एक बैठक को संबोधित करते हुए …

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवादियों को आधुनिक प्रौद्योगिकी और वित्त पोषण से वंचित रखने के लिए मिलकर काम करना चाहिए ताकि दुनियाभर में तबाही रुके। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने शनिवार को यहां यह बात कही। संयुक्त राष्ट्र (संरा) सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की एक बैठक को संबोधित करते हुए क्लेवरली ने देशों से ‘ऑनलाइन’ आतंकवाद से लड़ने की अपील की जिसमें वैश्विक आतंकी भर्ती अभियान शामिल है।

उन्होंने कहा कि दो दशक के अंदर अतांकवादी तोरा बोरा की खाइयों से उकसाने वाली आवाज की रिकॉर्डिंग प्रसारित करने की जगह वैश्विक स्तर पर ऑनलाइन भर्ती और उकसावे का अभियान चलाने समेत हमले का सजीव प्रसारण करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन उकसावे ने देशों के सुदूर इलाकों के वंचित लोगों को कट्टर बनाने का काम किया है जिन्होंने किराये के वाहन को आतंकवाद का हथियार बना लिया।

विदेश मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन आतंकवादी विचारधार से लड़ने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करना जारी रखना होगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवादियों को आधुनिक हथियारों और वित्त से वंचित रखना होगा। भारत ने अपनी अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया। पहले दिन की बैठक शुक्रवार को मुंबई में हुई, लेकिन दूसरे दिन की बैठक शनिवार को दिल्ली में हुई।

ये भी पढ़ें:- मध्यावधि चुनाव से पहले अमेरिका में चरमपंथी हिंसा की चेतावनी

ताजा समाचार

कानपुर में 30 रैन बसेरे तैयार, 114 जगह जलेंगे अलाव: नगर निगम ने इतने लाख रुपये से लकड़ी खरीदने के लिए टेंडर किया जारी
आजमगढ़: मुरादाबाद में मेले से लापता हुई महिला 49 साल बाद परिजनों से मिली, 8 साल की उम्र में हुई थी गायब
कानपुर में सोना चोरी में पूर्व एसओ समेत चार पुलिसकर्मी माने गए दोषी: कार्रवाई की लटक रही तलवार, पुलिस कमिश्नर जल्द ले सकते फैसला
संभल : सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर में घुसा शख्स, दी धमकी....माहौल खराब करने का आरोप
Nagar Nigam Sadan 2024: पार्षदों को 20 लाख के नये काम का गिफ्ट...पिछली बार के काम पूरे नहीं होने का आरोप
Bareilly: फिर चली ट्रेन, रेलवे ने किया था कैंसिल...यात्रियों को राहत