पीलीभीत: चोरों ने मकान और मंदिर को बनाया निशाना, लाखों का समेटा माल

बरखेड़ा/ पीलीभीत, अमृत विचार। भले ही पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के दावे कर रही हो, लेकिन नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरियों की घटनाओं को रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। अफसर की ओर से किए जा रहे क्राइम कंट्रोल के दावे हवा हवाई साबित हो …
बरखेड़ा/ पीलीभीत, अमृत विचार। भले ही पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के दावे कर रही हो, लेकिन नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरियों की घटनाओं को रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। अफसर की ओर से किए जा रहे क्राइम कंट्रोल के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। इसका परिणाम शुक्रवार रात को गजरौला और बरखेड़ा क्षेत्र में देखने को मिला। चोरों ने दोनों जगह से लाखों का माल समेट दिया।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: छेड़छाड़ के बाद रामलीला मेले में जमकर चले लाठी-डंडे, दूसरे दिन दिनदहाड़े मारी गोली
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर निवासी अशोक गंगवार ने बताया कि शुक्रवार को परिवार के साथ खाना खाने के बाद वह सो रहे थे। तभी देर रात मकान में दीवार फांदकर चोर घुस आए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी को खोलने के बाद उसमें रखे आठ से 10 तोला सोने के जेवरात, आधा किलो चांदी के जेवरात और दो लाख रुपये की नकदी उड़ा ले गए। शनिवार को सुबह जब आंख खुली तो घर में सामान बिखरा देखकर उन्हें शक हुआ।
पीड़ित ने मकान में चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसओ उदयवीर सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर घटनास्थल का मौका मुआयना कराकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। खुलासे को लेकर टीमें लगा दी गई है। जल्द ही घटना का वर्कआउट किया जाएगा।
वहीं, गजरौला थाना क्षेत्र में पूरनपुर हाईवे पर स्थित कटना पुल के समीप हनुमान मंदिर है। जोकि अभी निर्माणधीन है। वहां एक दान पात्र लगा हुआ है। शुक्रवार को चोरों ने भगवान के मंदिर में लगे दानपात्र को निशाना बनाते हुए उसके ताले तोड़ दिए। जिसमें श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर को अर्पित हजारों रुपये की नकदी और परिसर में लगा एक पीतल का घंटा चोरी कर ले गए। एसओ आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि चोरी की सूचना पर मौका मुआयना कराया गया है। सुरागरसी की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: प्रेमी बोला- मरना है तो मर…और छात्रा ने फंदा लगाकर दे दी जान