पीलीभीत: छेड़छाड़ के बाद रामलीला मेले में जमकर चले लाठी-डंडे, दूसरे दिन दिनदहाड़े मारी गोली

पीलीभीत: छेड़छाड़ के बाद रामलीला मेले में जमकर चले लाठी-डंडे, दूसरे दिन दिनदहाड़े मारी गोली

पूरनपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। रामलीला मेला पूरनपुर में पुलिस सुरक्षा इंतजाम सख्त होने का दावा करती रही और उपद्रवियों ने जमकर बवाल कर दिया। मेला देखने आई युवतियों से छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों में मेला परिसर में ही भिड़ंत हो गई। फिर जमकर लाठी डंडे चले। इसके बाद दूसरे दिन इसी विवाद की रंजिश में …

पूरनपुर/पीलीभीत, अमृत विचाररामलीला मेला पूरनपुर में पुलिस सुरक्षा इंतजाम सख्त होने का दावा करती रही और उपद्रवियों ने जमकर बवाल कर दिया। मेला देखने आई युवतियों से छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों में मेला परिसर में ही भिड़ंत हो गई। फिर जमकर लाठी डंडे चले। इसके बाद दूसरे दिन इसी विवाद की रंजिश में गोली चला दी गई। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक पक्ष से दर्जनों लोग जमा हुए और कोतवाली में डेरा डाल दिया। एसपी ने घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश पूरनपुर पुलिस को दिए हैं।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: प्रेमी बोला- मरना है तो मर…और छात्रा ने फंदा लगाकर दे दी जान

नगर में इन दिनों रामलीला मेला चल रहा है। जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। नगर के ही रहने वाले अनुसूचित जाति के कुछ लोग गुरुवार को मेला देखने गए थे। परिवार की महिलाएं भी उनके साथ थी। आरोप है कि मेला परिसर में मौजूद कुछ दबंग किस्म के युवकों ने महिलाओं से छेड़छाड़ शुरूकर दी। विरोध करने पर हमलावर हो गए। जिसके बाद मारपीट की गई।

बताते हैं कि पुलिस की मौजूदगी में ही जमकर लाठी-डंडे चले। इसकी शिकायत कोतवाली पहुंचकर रात को ही कर दी गई। दूसरे दिन शुक्रवार को दोनों पक्षों में समझौता के प्रयास किए गए। दोनों पक्ष एकत्र हुए और बात बनने के बजाय बिगड़ गई। दोनों पक्षों में दोबारा लाठी-डंडे चल गए। इस दौरान फायरिंग भी कर दी गई। जिसमें एक पक्ष से आए मोहल्ला कायस्थान निवासी निहाल को गोली लग गई। दूसरी गोली शेविंग कराकर घर जा रहे राहगीर मोहल्ला साहूकारा लाइनपार निवासी शेखर राजपूत को लगी।

फायरिंग के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर कोतवाली और यूपी 112 पुलिस पहुंच गई। आनन-फानन में घायलों को सीएचसी भिजवाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की नामजद तहरीर पुलिस को दी गई।

कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि गुरुवार रात को हुए विवाद की तहरीर मोहल्ला कायस्थान निवासी विक्रम की ओर से दी गई है। जिसके आधार पर निलेश पांडे, सनी, वीके पांडे और अन्य अज्ञात पर जानलेवा हमला, छेड़छाड़, एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। दूसरी तहरीर मोहल्ला कायस्थान निवासी अरुण पुत्र बनारसी की ओर से मिली है। उसके आधार पर भी रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। फायरिंग में घायल दो युवकों को अस्पताल भर्ती कराया गया है।

घटना को गंभीरता से लेकर कार्रवाई कराई जा रही है। एक पक्ष से मिली तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। आरोपी अभी फरार हैं। दूसरे पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। घायलों को अस्पताल भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। थाना और चौकी पुलिस की लापरवाही की भी जांच करा रहे हैं। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होगी- दिनेश कुमार, एसपी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: दूज कराकर लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत, चालक फरार

ताजा समाचार

Kanpur: जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, ट्यूबवेल की रखवाली करते समय हुआ हादसा
बहराइच: मतदान के बाद स्टार्स के साथ लें सेल्फी
Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू