बरेली: एक शराबी बुलेट सवारों पर पड़ा भारी, कपड़े तक फाड़ डाले
बरेली, अमृत विचार। वो कहावत तो सुनी ही होगी एक शराबी सब पर भारी। वहीं हुआ थाना सुभाष नगर के करगेना पराग दूध फैक्ट्री के पास। जहां एक शराबी तीन लोगों पर भारी पड़ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक …
बरेली, अमृत विचार। वो कहावत तो सुनी ही होगी एक शराबी सब पर भारी। वहीं हुआ थाना सुभाष नगर के करगेना पराग दूध फैक्ट्री के पास। जहां एक शराबी तीन लोगों पर भारी पड़ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
इस घटना में राहगीरों से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां बुलेट सवारों को शराबी ने जमकर मारपीट की। गाड़ी को बचाने को लेकर विवाद हुआ था। शराबी टेंपो में बैठा हुआ था, टेंपो वाले से साइट ना देने पर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि कहासुनी मारपीट में बदल गई।
इस दौरान शराबी ने बुलेट सवार के कपड़े तक फाड़ डाले, फिर भी उसका जी नही भरा तो शराबी ने ईंटे बरसाना शुरू कर दिया। कई लोगो के बचाने के बावजूद भी नही शराबी माना। वहीं, सड़क पर इस तांडव का वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: नन्हे लंगड़ा के केस में फैसला आज, आधा दर्जन से ज्यादा स्मैक तस्करी के मुकदमे हैं दर्ज