अमेरिका ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, यूक्रेन को देगा 27.50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता

अमेरिका ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, यूक्रेन को देगा 27.50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता

वाशिंगटन। अमेरिका दक्षिणी यूक्रेन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों से रूसी बलों को पीछे हटाने के प्रयासों के तहत यूक्रेन को 27.50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य व अन्य तरह की मदद भेज रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी पैकेज में कोई नया हथियार शामिल नहीं है। शुक्रवार को इस …

वाशिंगटन। अमेरिका दक्षिणी यूक्रेन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों से रूसी बलों को पीछे हटाने के प्रयासों के तहत यूक्रेन को 27.50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य व अन्य तरह की मदद भेज रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी पैकेज में कोई नया हथियार शामिल नहीं है।

शुक्रवार को इस पैकेज के बारे में घोषणा की जा सकती है। अमेरिका 24 फरवरी को यूक्रेन में रूस का युद्ध शुरू होने के बाद से कीव को अब तक हथियारों और अन्य उपकरणों के रूप में लगभग 18 अरब डॉलर की सहायता देने की घोषणा कर चुका है, जिसमें 27.50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का यह नया पैकेज भी शामिल है।

‘डर्टी बम’ से संबंधित रूसी दावे की जांच करेगी संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि वह यूक्रेन के उन दो स्थानों पर निरीक्षक भेज रहे हैं, जहां रूस ने ‘डर्टी बम’ तैयार करने से संबंधित गतिविधियां चलने के आरोप लगाए हैं। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रोसी ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन सरकार की ओर से लिखित अनुरोध मिलने के बाद एजेंसी के निरीक्षक इस सप्ताह उन दोनों स्थान पर जाएंगे। ये स्थान आईएईए की निगरानी वाले क्षेत्रों में शामिल हैं। बयान में कहा गया है, “इस सप्ताह होने वाले इस दौरे का उद्देश्य किसी भी संभावित अघोषित परमाणु गतिविधि और ‘डर्टी बम’ तैयार किए जाने के बारे में पता लगाना है। आईएईए ने एक महीने पहले इन दो स्थानों में से एक का निरीक्षण किया था और वहां कोई अघोषित परमाणु गतिविधियां होने के संकेत या इससे संबंधित सामग्री नहीं मिली थी।

ये भी पढ़ें: पुतिन ने यूक्रेन में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से इनकार किया, जानें वजह?

ताजा समाचार

समलैंगिक विवाह: सुप्रीम कोर्ट ने अपने 2023 के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं की खारिज
HMPV वायरस: लखनऊ में मरीज मिलने से कानपुर में भी अलर्ट, सीएमओ ने दिए स्वास्थ्य केंद्रों में सतर्कता के निर्देश
चौंक गया था जब मेरे पिता ने कहा कि वह 'कहो ना प्यार है' मेरे साथ बना रहे हैं : ऋतिक रोशन 
एक माह पहले पिता की मौत...अब मां-बेटे ने भी सड़क हादसे में तोड़ा दम: कानपुर में तीन बहनों के नहीं थम रहे आंसू, बोली- हे! भगवान क्या किया
Kanpur: ब्लैक स्पॉट चिह्नित पर सुरक्षा और संरक्षा पर कुछ नहीं, सड़क हादसों में हर दिन हो रहीं दो मौतें, खून से लाल हो रहीं सड़कें
कनाडा में तेज हुई सियासी हलचल, 9 मार्च को होगा नए प्रधानमंत्री का चुनाव...इन नेताओं के नाम रेस में शामिल