शाहजहांपुर: 50 लाख से अधिक परियोजनाओं के निर्माण में ढिलाई पर सीडीओ सख्त

शाहजहांपुर: 50 लाख से अधिक परियोजनाओं के निर्माण में ढिलाई पर सीडीओ सख्त

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने 50 लाख से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए ढिलाई पर सख्त हो गए। कहा कि समय से निर्माण न पूरा करने वाली कार्यदायी संस्थाओं के जिम्मेदार कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें। सीडीओ ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिले में …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने 50 लाख से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए ढिलाई पर सख्त हो गए। कहा कि समय से निर्माण न पूरा करने वाली कार्यदायी संस्थाओं के जिम्मेदार कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें। सीडीओ ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिले में संचालित 50 लाख से अधिक लागत की निर्माण योजनाओं की समीक्षा की। सीडीओ ने सभी योजनाओं की एक-एक करके समीक्षा की और कहा कि निर्माण कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति और दो बच्चे घायल

साथ ही कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनसे संबंधित प्रशासकीय विभाग निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुये हस्तगत की प्रक्रिया पूर्ण करें। साथ ही चेतावनी दी कि जिन निर्माण कार्यो में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है, उनसे संबंधित कार्यादायी संस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय से कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।

विकास खंड मदनापुर के ग्राम बौरी में राजकीय हाईस्कूल के बौरी निर्माण के लिए आवंटित भूमि में आंशिक रूप से अवैध कब्जा होने के कारण निर्माण कार्य प्रारंभ न हो पाने पर एसडीएम तिलहर को अवैध अतिक्रमण तत्काल हटवाने को कहा। साथ ही कार्यदायी संस्था को तत्काल कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए। गौ अश्रय स्थलों के निर्माण कार्य में विलंब पर नाराजगी जताते हुए सभी निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थलों का कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाए।

गौ संरक्षण केन्द्र सथरा धर्मपुर के निर्माण में विलंब पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिए। नगर पंचायत बंडा के निर्माणाधीन कार्यालय की गुणवत्ता की जांच कराये जाने के लिए भी निर्देशित किया। मल्टीलेवल कार पार्किंग में धनराशि आवंटन में विलंब पर शासन को पत्र प्रेषित कराये जाने के निर्देश दिए।

सीडीओ ने जिले में सीवरेज स्कीम, मेडिकल कालेज, महिला छात्रावास-पुवायां, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित जल निगम एवं शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बाबू लाल ने एजेंडा प्रस्तुत किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक शौकीन सिंह यादव, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता सहित संबंधित अधिकारी और संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- अयोध्या की तर्ज पर शाहजहांपुर की जेल में मना भव्य दीपोत्सव, 50 हजार दियों और मोमबत्तियों से जगमगाया जिला कारागार

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा