अयोध्या की तर्ज पर शाहजहांपुर की जेल में मना भव्य दीपोत्सव, 50 हजार दियों और मोमबत्तियों से जगमगाया जिला कारागार

अयोध्या की तर्ज पर शाहजहांपुर की जेल में मना भव्य दीपोत्सव, 50 हजार दियों और मोमबत्तियों से जगमगाया जिला कारागार

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शाहजहांपुर जेल में दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या की तर्ज पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही सभी बंदियों की टीमें बनाकर साज-सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी बंदियों का त्योहार मनवाने व त्योहार पर घर की याद कम करने के उद्देश्य से सभी 1600 बंदियों को दीपावली की …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शाहजहांपुर जेल में दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या की तर्ज पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही सभी बंदियों की टीमें बनाकर साज-सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी बंदियों का त्योहार मनवाने व त्योहार पर घर की याद कम करने के उद्देश्य से सभी 1600 बंदियों को दीपावली की परम्परागत खील- खिलौने, मिठाई और फल भेंट किए गए।
यह भव्य कार्यक्रम समाजसेवी हरिशरण वाजपेई व स्वयंसेवी संगठन मातृ मण्डल सेवा भारती के सौजन्य से आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सनातन परंपरा की याद दिलाते हैं हिंदू त्योहार- राजाराम मिश्र

अयोध्या के भव्य दीपोत्सव से प्रेरित होकर कारागार को भी मिनी अयोध्या का रूप देने के उद्देश्य से सम्पूर्ण कारागार परिसर को 25 हज़ार दीयों व 25 हज़ार मोमवत्तियों से विभिन्न आकृतियों में- शुभ दीपावली, ऊँ, जिला कारागार, शाहजहांपुर, महिला सशक्तिकरण, कोरोना, स्वच्छ भारत, नशामुक्ति तथा अन्य सुन्दर सुन्दर रंगोली बनाकर दीपों से सजाया गया। साथ ही बंदियों ने अपनी अपनी बैरक व हातों को सुन्दर रंगोली, कागज की झालरों व बिजली की सजावट कर सजाया गया। बंदियों की खुशी और उत्साह देखने लायक था।
जिला कारागार शाहजहांपुर में इतने भव्य तरीके से पहली बार दीपावली मनाई गई।

साज-सज्जा प्रतियोगिता के लिए कुल 11 टीमें बनाईं गईं। जिसमें जेल प्रशासन ने भी एक टीम के तौर पर मुख्य द्वार की सजावट की जिम्मेदारी ली। शेष बंदियों की टीम -2- गिर्दा टीम 3- सर्किल टीम 4- बैैरक संख्या 1/2 5- बैरक संख्या 3 6- बैरक संख्या 4/5/6 7- बैरक संख्या 7/8 8- बैरक संख्या 9 9- बैरक संख्या 10 10- बैरक संख्या 11 व बैरक संख्या 12(महिला)। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी एस. आनंद, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) राम सेवक द्विवेदी, कैंटाॅनमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष अवधेश दीक्षित, एडीएम की धर्मपत्नी उमाराम सेवक द्विवेदी ने उपस्थित होकर दीपोत्सव कार्यक्रम की शोभा बढाई।

साज-सज्जा प्रतियोगिता के निर्णायकमंडल में आमंत्रित अतिथिगणों के अतिरिक्त समाजसेवी हरिशरण वाजपेई व स्वयं सेवी संगठन मातृ मण्डल सेवा भारती की अध्यक्षा सीमा हरिशरण वाजपेई के द्वारा सभी प्रतिभागी टीमों की सजावट का स्थलीय भ्रमण कर सर्किल टीम को प्रथम, बैरक संख्या 7/8 को द्वितीय व महिला बैरक को तृतीय तथा बैरक संख्या 3 व बैरक संख्या 11 को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह अलग से कार्यक्रम आयोजित कर दीपावली के बाद किया जायेगा।कार्यक्रम के समापन पर सभी महिला व पुरुष बंदियों को अतिथिगणों के द्वारा खील-खिलोने, मिष्ठान, फल व बतासे भेंट किए गए। इस अवसर पर मातृ मंडल सेवा भारती की अध्यक्ष l सीमा हरिशरण बाजपेई, डॉ शुभा दीक्षित, डॉक्टर दीप्ति दीक्षित, रेखा मिश्रा, नलिनी गुप्ता,ज्योति मिश्रा, रिचा साक्षी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को चार चांद लगाए।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति और दो बच्चे घायल

ताजा समाचार

स्वामी प्रसाद के बेटे अशोक कांग्रेस में हुए शामिल! प्रियंका गांधी के साथ वायरल हुई तस्वीर
घरेलू शेयर बाजार में तेजी, विशेष कारोबार के पहले सत्र में सेंसेक्स 42 अंक से अधिक चढ़ा
स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, सीएम आवास से बाहर निकाले जाते हुए दिखीं
मुरादाबाद : बुध बाजार के सौदर्यीकरण में कार्यदायी संस्था की लापरवाही से व्यापारियों में नाराजगी
कैसरगंज की लड़ाई ब्राह्मण बनाम ठाकुर पर आई, अभद्र टिप्पणी पर करन भूषण सिंह ने दी सफाई, जानें पूरा मामला
रामपुर : जिला अस्पताल के टीबी वार्ड की पुरानी इमारत में लगी आग, मची अफरा-तफरी