PM को इवेंटवादी नहीं रोजगार देना चाहिए, कब होगा सोलह करोड़ नौकरियों का वायदा पूरा?- कांग्रेस
रांची। झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किए गए रोजगार मेले को जुमला किंग की इवेंट वादी करार देते हुए कहा कि देश के युवाओं को सोलह करोड़ नौकरियां देने का वायदा कब पूरा किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता …
रांची। झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किए गए रोजगार मेले को जुमला किंग की इवेंट वादी करार देते हुए कहा कि देश के युवाओं को सोलह करोड़ नौकरियां देने का वायदा कब पूरा किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आने पर हर साल दो करोड़ नौकरियॉं देने का वायदा किया था, जो पिछले आठ सालों में पूरा नहीं किया।
ये भी पढ़ें – राजस्थान: शहीद स्मारक पर मनाएंगे सीएचए कर्मचारी काली दिवाली
सिन्हा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा केवल चार राज्यों से गुजरी है और केन्द्र की सरकार को यह स्वीकार करना पड़ा है कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। यही भारत जोड़ो यात्रा की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जमुला किंग को राहुल ने यह मानने को मजबूत कर दिया कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को इवेंटवादी नहीं बल्कि रोजगार देना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए सोलह करोड़ नौकरियं कब तक देश के युवाओं को मुहैया करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ सत्तर हजार नियुक्ति पत्र देने से बेरोजगारी खत्म नहीं होगी।
ये भी पढ़ें – झारखंड: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 लोगों ने की दरिंदगी, पुलिस के हत्थे अब तक ना चढ़े आरोपी