अमरोहा : शरारती तत्वों ने मंदिर में मचाया उत्पात, पुजारी से की अभद्रता

अमरोहा : शरारती तत्वों ने मंदिर में मचाया उत्पात, पुजारी से की अभद्रता

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार रात शरारती तत्वों ने उत्पात मचाया। आरोपियों ने पुजारी से अभद्रता भी की ओर मंदिर की मूर्तियां खंडित दीं। इसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रखेड़ा गांव के बाहरी छोर …

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार रात शरारती तत्वों ने उत्पात मचाया। आरोपियों ने पुजारी से अभद्रता भी की ओर मंदिर की मूर्तियां खंडित दीं। इसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रखेड़ा गांव के बाहरी छोर पर शिव मंदिर स्थित है। यहां पर पुजारी सुरेश गिरी कुटिया में रहते हैं। शुक्रवार रात गांव के कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर में मूर्तियों को खंडित कर दिया। जब पुजारी ने इसका विरोध किया तो उन्होंने पुजारी के साथ भी गाली गलौज की। मूर्ति खंडित होने की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीणों की शिव मंदिर पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने शरारती तत्वों को पकड़े जाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया। पुजारी ने शरारती तत्वों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : दो पक्षों में चले चाकू-पत्थर, तीन लोग घायल