हल्द्वानी: पहाड़ को आने-जाने वाली बसें पैक, रोडवेज ने बढ़ाई दिल्ली रूट पर बसें

हल्द्वानी: पहाड़ को आने-जाने वाली बसें पैक, रोडवेज ने बढ़ाई दिल्ली रूट पर बसें

हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली पर घर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी तो हल्द्वानी से भी सीटों के लिए दिक्कतें शुरू होने लगी हैं। शुक्रवार को भी हल्द्वानी से पहाड़ को जाने वाली अधिकांश बसों में यात्री फुल रहे। अब आगे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग ने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली पर घर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी तो हल्द्वानी से भी सीटों के लिए दिक्कतें शुरू होने लगी हैं। शुक्रवार को भी हल्द्वानी से पहाड़ को जाने वाली अधिकांश बसों में यात्री फुल रहे। अब आगे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली रूट से लिए अतिरिक्त बसें चलाने का भी निर्णय लिया गया है। फिलहाल दिल्ली रूट पर बसें बढ़ाई गई हैं।

हर साल दिवाली के सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। दरअसल लोग दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, यूपी समेत अन्य राज्यों से दिवाली मनाने के लिए अपने पहाड़ों को लौटते हैं ऐसे में बसों में सीटों के लिए मारामारी होना स्वाभाविक है। इस बार यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए रोडवेज ने हल्द्वानी से दिल्ली रूट के लिए बसों को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इधर, केमू की बसें भी पैक होकर पहाड़ों को चल रही हैं। इसके अलावा टैक्सी चालकों को भी यात्रियों के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है। टैक्सियों में किराया अधिक होने के कारण अधिकतर लोग बसों में सफर कर रहे हैं।

साधारण व ऐसी वॉल्वो में बुकिंग फुल
उत्तराखंड परिवहन निगम की दिल्ली, लखनऊ, आगरा, मथुरा, गुड़गांव, जयपुर, फरीदाबाद, हिसार, जालंधर, लधुनिया, चड़ीगढ़, जम्मू, आदि के लिए ऑनलाइन सेवा पूरी तरह से फुल हो चुकी है। फिलहाल अब बुकिंग नहीं हो सकेगी। दिवाली के चलते यह सीटें पहले से ही बुक हो चुकी हैं। इन रूटों पर यदि किसी को सफर करना होगा तो अब वह ऑफलाइन टिकट के साथ ही यात्रा कर सकेंगे। दरअसल, हर साल एक महीने पहले से ही लोग सीटों को बुक करवा लेते हैं ताकि बाद में दिक्कत न हो।

उत्तर प्रदेश, दिल्ली रूट की ट्रेनें भी पैक
त्योहारी सीजन में काठगोदाम से जाने और आने वाली सभी ट्रेनें पैक हो चुकी है। उप्र व हावड़ा रूट की ट्रेनों में टिकट के लिए जबरदस्त मारामारी हो रही है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक काठगोदाम से लखनऊ, दिल्ली, हावड़ा रूट की सभी ट्रेनें 22 से 28 अक्टूबर तक की बुकिंग हो चुकी है है। लखनऊ एक्सप्रेस में शयनयान में वेटिंग 100, एसी चेयर कार में 30, एसी थर्ड में 22 एसी सेकेंड में 14 तक वेटिंग है। वहीं दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सिटिंग में 20, चेयरकार में 23 तक वेटिंग चल रही है। रानीखेत एक्सप्रेस में शयनयान में 122, एसी थर्ड में 45, एसी सेकेंड में 6, एसी फर्स्ट क्लास में 5 तक वेटिंग चल रही है। वहीं, हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस में एसी थर्ड में 95, एसी सेकेंड में 48 तक वेटिंग पहुंच चुकी है। दून जाने वाली नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी टिकट बुक हो रहे हैं। काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि दिल्ली, हावड़ा, उप्र जाने वाली सभी ट्रेनों की सभी श्रेणियों एसी व शयनयान में बुकिंग हुई है।

यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। दिल्ली रूट पर अतिरिक्त बसें भी चलाई जा रही हैं। दिवाली में हर व्यक्ति अपने घर पहुंचे इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से पूरी तैयारियां की गई हैं। – पूजा जोशी, आरएम

ताजा समाचार

Bareilly: स्मार्ट सिटी से फर्म ब्लैकलिस्ट, फिर भी नगर निगम में टेंडर! गोपनीय जांच शुरू
गुजरात में अवैध प्रवासियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी, अहमदाबाद और सूरत में पकड़े गए 450 से अधिक संदिग्ध
Bareilly: आंगनबाड़ी भर्ती में धांधली, आय-निवास प्रमाण पत्र में गड़बड़ी के 35 मामले संदिग्ध
आध्यात्मिक गुरु के किरदार में नजर आएंगे विक्रांत मैसी, कोलंबिया 52 साल लंबे चले खूनी गृहयुद्ध पर आधारित है फिल्म 
‘‘भाजपा लोगों का ध्यान न भटकाए... लापरवाही एवं सुरक्षा संबंधी विफलता’’ का परिणाम है पहलगाम आतंकवादी हमला: कांग्रेस नेता शर्मिला
PM अजय की ग्रांट-इन-एड योजना से जुड़ेंगे सीएम युवा, योगी सरकार ने दिए निर्देश