यूपी के गौतम बुद्ध नगर में हाइड पार्क सोसायटी में दो गुट आपस में भिड़े, जानें मामला

गौतम बुद्ध नगर। यूपी के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) की एक सोसाइटी में निवासियों के दो समूहों में झड़प को लेकर दो निजी सुरक्षा गार्ड को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर 113 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 78 में हाइड पार्क सोसाइटी के …
गौतम बुद्ध नगर। यूपी के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) की एक सोसाइटी में निवासियों के दो समूहों में झड़प को लेकर दो निजी सुरक्षा गार्ड को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर 113 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 78 में हाइड पार्क सोसाइटी के निवासियों के दो समूहों में बृहस्पतिवार रात को झड़प हुई थी जिसमें दो महिलाएं मामूली रूप से घायल हो गईं।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के अध्यक्ष पद को लेकर इसके निवासियों के बीच झड़प हुई थी। सुरक्षा गार्ड भी इसमें शामिल हो गए । इसमें दो महिलाएं घायल हो गईं।’’ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘घायल महिला की शिकायत पर दोनों सुरक्षा गार्ड को हिरासत में ले लिया गया और आगे की जांच की जा रही है।’’
पुलिस ने कहा कि घटनाक्रम का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। कथित झड़प का वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित हुआ है। एक क्लिप में एक महिला एक सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मारती दिख रही है।
यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर : किसानों की समस्या पर यमुना विकास प्राधिकरण के साथ हुई बैठक