Constable Bharti: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 में फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक
जयपुर। राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर से प्रस्तावित है। भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के पुलिस अधीक्षक डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड गुरुवार को विभाग द्वारा पुलिस वेबसाइट पर अपलोड कर …
जयपुर। राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर से प्रस्तावित है। भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के पुलिस अधीक्षक डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड गुरुवार को विभाग द्वारा पुलिस वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गये है।
ये भी पढ़ें- WBPSC: पं. बंगाल लोक सेवा आयोग में निकली वैकेंसी, आखिरी तारीख 11 नवंबर
उन्होंने बताया कि साल 2021 की कॉन्स्टेबल भर्ती के 4588 पदों एवं गृह रक्षा विभाग के 141 पदों की भर्ती के लिये पूर्व में आयोजित की गई लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा (PET/PST) का आयोजन 28 अक्टूबर से कराया जा रहा है।
ऐसे करें चेक
परीक्षा के प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गये है।
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना: यूपी के इन 13 जिलों में शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली, जानिए क्या है तिथि