बांदा: प्रधानों ने बुलंद कीं ग्राम पंचायत की समस्याएं, डीएम को सौंपा ज्ञापन

बांदा: प्रधानों ने बुलंद कीं ग्राम पंचायत की समस्याएं, डीएम को सौंपा ज्ञापन

बांदा, अमृत विचार। ग्राम पंचायत संचालन की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की गई है। समस्याओं का निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। अखिल भारतीय प्रधान संघ के बैनर तले जिले के तमाम ग्राम प्रधानों …

बांदा, अमृत विचार। ग्राम पंचायत संचालन की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की गई है। समस्याओं का निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

अखिल भारतीय प्रधान संघ के बैनर तले जिले के तमाम ग्राम प्रधानों ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह गौतम की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन डीएम अनुराग पटेल को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विगत कई माह से गौशाला संचालन का भुगतान बकाया होने से गौशाला संचालन में मुश्किल आ रही है। गौवंश संरक्षण के लिए दी जाने वाली धनराशि बाजार दर पर तय की जाए। संरक्षण के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्य का भुगतान के लिए सरकार अलग से व्यवस्था करे।

मनरेगा मजदूरी बाजार दर और समय से भुगतान की जाए। विद्यालय में कायाकल्प के लिए अतिरिक्त फंड की व्यवस्था की जाए। सहायक सचिव कम डाटा इंट्री आपरेटर व शौचालय केयरटेकर के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार खुद करे। जनपद स्तर पर माह में एक बार डीएम और एसपी की अध्यक्षता में प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में पंचायत दिवस मनाया जाए। पंचायत से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान तत्काल मौके पर किया जाए।

पंचायत से जुड़े राजस्व कर्मी, पंचायत कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटेदार व परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति व निलंबन की संस्तुति सहित सभी मामलों में पंचायतों को अधिकार दिए जाएं। ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों को प्राथमिकता से शस्त्र लाइसेंस बनाए जाएं।

जिला योजना समिति की बैठक में ग्राम प्रधानों को प्रतिनिधित्व दिया जाए। 10 लाख रुपये तक के कार्य इस्टीमेट पास कराने में ग्राम सभा को पूरे अधिकार दिए जाएं। गांवों में तैनात सफाई कर्मियों की नियुक्ति गांव की जनसंख्या के आधार पर किए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जयराम त्रिपाठी, अमर सिंह, सुनील सिंह, बृजेश सिंह समेत तमाम ग्राम प्रधान शामिल रहे।

ये भी पढ़ें-शाहजहांपुर: धान खरीद सेंटरों पर कम नहीं हो रहीं अव्यवस्थाएं, डीएम खफा

ताजा समाचार

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का दबदबा जारी, BSNL, Vi के नहीं सुधरे हालात 
अमेरिका: खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी पर FBI निदेशक का बड़ा बयान, कहा- न्याय किया जाएगा
बरेली: ठेकेदार को ब्लैकमेल करने की साजिश, फर्जी दस्तावेज बनवाकर बंधक बनाया
Good News: बलरामपुर अस्पताल में पंचकर्म विधा से भी होगा इलाज, आयुष विभाग शुरू करेगा नई यूनिट
लखनऊः सेवा सुरक्षा की बहाली को लेकर हजारों शिक्षकों ने भरी हुंकार, अधिकारियों को दिया मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन
Flipkart: सिंगापुर से भारत शिफ्ट होगा फ्लिपकार्ट का मुख्यालय, जानिए क्यों लिया फैसला