हैकर ने ऑस्ट्रेलियाई बीमा कंपनी के आंकड़े किए चोरी, जारी करने के लिए की फिरौती की मांग

हैकर ने ऑस्ट्रेलियाई बीमा कंपनी के आंकड़े किए चोरी, जारी करने के लिए की फिरौती की मांग

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में एक साइबर अपराधी ने एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी के आंकड़ों में सेंध लगा दी और इसके ऐवज में फिरौती की मांग की। अधिकारियों ने गुरुवार को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह इस देश में एक महीने के अंदर निजता उल्लंघन का दूसरा बड़ा मामला है। ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाजार में …

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में एक साइबर अपराधी ने एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी के आंकड़ों में सेंध लगा दी और इसके ऐवज में फिरौती की मांग की। अधिकारियों ने गुरुवार को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह इस देश में एक महीने के अंदर निजता उल्लंघन का दूसरा बड़ा मामला है। ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाजार में बुधवार को मेडिबैंक के शेयरों के लेनदेन को रोक दिया गया।

पुलिस को जानकारी दी गयी कि एक ‘अपराधी’ ने कंपनी से संपर्क कर उपभोक्ताओं के चोरी किये गये निजी आंकड़ों को जारी करने के ऐवज में पैसों की मांग की है। मेडिबैंक के 37 लाख ग्राहक हैं। उसने बृहस्पतिवार को कहा कि अपराधी ने चोरी हुए करीब 200 गीगाबाइट डेटा में से 100 ग्राहकों की पॉलिसी की जानकारी नमूने के तौर पर दी है।

बीमा संबंधी आंकड़ों में ग्राहक के नाम, पते, जन्मतिथियां, राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल पहचान संख्या और फोन नंबर शामिल हैं। साइबर सुरक्षा मंत्री क्लेयर ओनील ने कहा कि सबसे चिंताजनक बात यह है कि चिकित्सा निदान और उपचार प्रक्रियाओं की जानकारी को भी चुरा लिया गया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आर्थिक अपराध भयावह होता है, लेकिन अंतत: एक क्रेडिट कार्ड को भी बदला जा सकता है।’’ ओनील ने कहा कि यहां तो ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की निजी स्वास्थ्य जानकारी सार्वजनिक किये जाने का खतरा है।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका में सभी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए काम करूंगा: श्री थानेदार

ताजा समाचार

Goldi मसाला कारोबारी की दुकान में तीन चोरों ने की थी चोरी: कानपुर में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, वाराणसी भाग निकले थे...
Los Angeles Wildfires : अब तक 10 लोगों की मौत, 10 हजार इमारतें जलक खाक, Moira Shourie ने कहा-'बहुत भयानक तबाही हुई है' 
मथुरा मंदिर-मस्जिद विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'कई मुकदमों को साथ जोड़ने से दोनों पक्षों को हो सकता है फायदा'
कानपुर के मरियानी गांव के लोगों के लिए बनेगा एफओबी...कट हटेंगे: अंडरपास बनाने को तैयार होगा प्रस्ताव
कानपुर में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक में फंसा जीटी रोड का पेच: रेलवे को निर्माण कार्य के लिए जीटी रोड की इतनी जमीन की जरूरत
बहराइच: जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पांच घायल