मुरादाबाद : विधायक के भाई का बैग चेक करना दरोगा को पड़ा भारी, लाइन हाजिर

मुरादाबाद : विधायक के भाई का बैग चेक करना दरोगा को पड़ा भारी, लाइन हाजिर

मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर में बुधवार रात गुरुर व दायित्व के बीच हुई जंग में एक दरोगा हार गया। सर विधायक के भाई का बैग चेक करना दरोगा पर भारी पड़ा। दरोगा को अपने किए की सजा लाइन में आमद दर्ज करा कर भुगतान पड़ा। दिवाली के मौके पर बाजार में भारी भीड़ चल रही है। …

मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर में बुधवार रात गुरुर व दायित्व के बीच हुई जंग में एक दरोगा हार गया। सर विधायक के भाई का बैग चेक करना दरोगा पर भारी पड़ा। दरोगा को अपने किए की सजा लाइन में आमद दर्ज करा कर भुगतान पड़ा। दिवाली के मौके पर बाजार में भारी भीड़ चल रही है। भीड़ के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन के अफसर दलबल के साथ सड़क पर गश्त कर रहे हैं। बाजार में घूमने वाले हर संदिग्ध पर पुलिस की पैनी नजर है।

बुधवार रात एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार दलबल के साथ शहर भ्रमण पर निकले। मातहतों को उच्चाधिकारियों ने आदेश दिया कि वह संदिग्धों की सघन जांच करें। इस बीच ही भाजपा से शहर विधायक रीतेश गुप्ता के छोटे भाई अमित गुप्ता को पुलिस ने मंडी चौक के पास रोका। तब अमित गुप्ता स्कूटी पर सवार थे। वाहन रोके जाते ही अमित गुप्ता पुलिस पर भड़क गए। उन्होंने गलशहीद चौकी प्रभारी से कहा कि वह शहर विधायक रितेश गुप्ता के छोटे भाई हैं। फिर भी चौकी इंचार्ज हरिशंकर यादव ने उनका बैग चेक करने की कोशिश की। गांधी नगर निवासी अमित गुप्ता के मुताबिक मंडी चौक पर ज्वैलरी की उनकी दुकान है।

बुधवार रात वह दुकान बंद करने के बाद वह स्कूटी से घर लौट रहे थे। मंडी चौक चौराहे पर मौजूद चौकी प्रभारी हरिशंकर और अन्य पुलिस कर्मियों ने जानबूझकर उनका वाहन रोका। चौकी प्रभारी ने उनका बैग चेक कराने का दबाव बनाया। अमित गुप्ता का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर घर जाने से उन्हें रोका। अमित व पुलिस के बीच बहश से मौके पर व्यापारियों की भीड जमा हो गई। तब अमित गुप्ता ने अपने विधायक भाई को काल किया। उन्होंने आप बीती बड़े भाई को बताई। मामला एसएसपी हेमंत कुटियाल तक पहुंचा। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर दारोगा हरिशंकर यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हेलो! एडीजी कार्यालय से बोल रहा हूं…तीन हजार रुपये दो तब होगी गिरफ्तारी

ताजा समाचार

गोंडा:मुफ्त राशन ले रहे 4.50 लाख लोगों पर संकट, 30 अप्रैल तक‌ नहीं करायी KYC तो रुक सकता है खाद्यान्न 
Bareilly: चौपुला पुल के नीचे दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप, पास में मिलीं शराब की बोतलें
पहलगाम हमले पर बोले अखिलेश यादव- आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता, पाकिस्तान के खिलाफ कठोर फैसला ले सरकार
देश मांगे इंतकाम-आतंकियों का करें काम तमाम: आतंकी हमले पर कानपुर के लोगों में उबाल, सड़कों पर उतरे लोग, फूंके पुतले, निकाले कैंडल मार्च
Kanpur: डिजिटल गोल्ड में निवेश अच्छा विकल्प, शानदार रिटर्न, सालों से तिजोरी में पड़ा सोना आज आर्थिक आजादी बना
बलरामपुर: पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्या, घर से बाइक पर बैठाकर ले गए थे आरोपी