रामनगर: शिक्षका को थप्पड़ जड़ने व छात्रों पर हमला करने पर तीन आरोपी गिरफ्तार

रामनगर: शिक्षका को थप्पड़ जड़ने व छात्रों पर हमला करने पर तीन आरोपी गिरफ्तार

रामनगर, अमृत विचार। पीरूमदारा के किसान इंटर कॉलेज में एक शिक्षिका के छात्र को डाटने पर तीन लोगों ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है। इधर, अभिभावकों का कहना है कि इस घटना को लेकर विद्यालय में छात्रों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। बता दें कि …

रामनगर, अमृत विचार। पीरूमदारा के किसान इंटर कॉलेज में एक शिक्षिका के छात्र को डाटने पर तीन लोगों ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है। इधर, अभिभावकों का कहना है कि इस घटना को लेकर विद्यालय में छात्रों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

बता दें कि पीरूमदारा निवासी एक छात्र किसान इंटर कॉलेज में पढ़ता है। अनुशासहीनता के आरोप में शिक्षिका ने छात्र को डांटा तो वह घर से अपने ताऊ तसलीम व उसके दो लड़के शाहरुख व तनवीर को स्कूल बुला लाया। आरोपियों ने स्कूल में घुसते ही छात्र को डांटने का कारण पूछते हुए शिक्षिका सीता के थप्पड़ मार दिए।

बीच बचाव को आए शिक्षक गौरव कुमार के साथ भी आरोपियों ने पिटाई कर दी। उन्होंने छात्रों को भी नहीं बख्शा। उनके हमले में तीन छात्र भी घायल हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उदयपुरी चोपड़ा निवासी मोहम्मद तसलीम पुत्र मोहम्मद जान, तनवीर पुत्र मोहम्मद तसलीम व शाहरूख सैफी पुत्र मोहम्मद तसलीम को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि पहले पुलिस दो ही लोगों को गिरफ्तार बता रही थी। जांच में आरोपित तसलीम के भी शामिल रहने की बात सामने आने पर पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि छात्र के ताऊ व उसके दो पुत्रों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है। बुधवार को प्रबंध समिति के सदस्यों ने विद्यालय में निरीक्षण किया। विद्यालय के प्रबंधक व कुछ सदस्यों के बाहर होने पर बैठक नहीं हो पाई। सभी के मौजूद रहने पर प्रबंधन समिति निर्णय लेकर कार्रवाई करेगी।

ताजा समाचार

बदायूं: पुलिस वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पर छोड़ा शव ! कुत्तों के नोचने का वीडियो वायरल 
वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई कल के लिए स्थगित, मुख्य न्यायाधीश खन्ना ने हिंसा पर जताई चिंता 
संभल में बोले रामभद्राचार्य...खोदाई में मंदिर मिलेगा तो हम उसे लेकर रहेंगे 
प्रयागराज: असफल अंतरंग संबंधों के कारण आपराधिक कार्यवाही को आगे बढ़ाने की उभरती प्रवृत्ति पर HC ने जताई चिंता
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 189 रनों का लक्ष्य
लखनऊ के चिकित्सकों को मध्य प्रदेश में मिला सम्मान, डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित