राजकोट: 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की पीएम मोदी ने दी सौगात, रोड शो कर किया ऐलान

राजकोट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार शाम को एक रैली से पहले गुजरात के राजकोट शहर में रोडशो किया। प्रधानमंत्री गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राज्य में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जूनागढ़ में एक रैली को संबोधित करने के बाद मोदी शाम को राजकोट पहुंचे और हवाई अड्डे से …
राजकोट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार शाम को एक रैली से पहले गुजरात के राजकोट शहर में रोडशो किया। प्रधानमंत्री गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राज्य में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जूनागढ़ में एक रैली को संबोधित करने के बाद मोदी शाम को राजकोट पहुंचे और हवाई अड्डे से रेस कोर्स मैदान तक रोडशो किया।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर दी खड़गे को बधाई
रेसकोर्स मैदान में 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ विशेष रूप से निर्मित एक वाहन पर सवार हुए और उन्होंने 1.5 किलोमीटर लंबे रास्ते पर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। अधिकारियों ने बताया कि मोदी की झलक पाने के लिए इस मार्ग पर करीब 20,000 लोग उमड़े।
यह भी पढ़ें- कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, महाराष्ट्र में मिले नए वैरिएंट के 18 मामले