बहराइच: निजी क्लीनिक के डॉक्टर ने बिना बताए महिला का कराया गर्भपात, मौत

बहराइच: निजी क्लीनिक के डॉक्टर ने बिना बताए महिला का कराया गर्भपात, मौत

बहराइच। जिले के सिपहिया हुलास गांव निवासी एक गर्भवती महिला को दलाल ने बिना बताए प्राइवेट क्लीनिक ले जाकर गर्भपात करा दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के पुत्र की तहरीर पर डॉक्टर और महिला दलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम …

बहराइच। जिले के सिपहिया हुलास गांव निवासी एक गर्भवती महिला को दलाल ने बिना बताए प्राइवेट क्लीनिक ले जाकर गर्भपात करा दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के पुत्र की तहरीर पर डॉक्टर और महिला दलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम सिपहिया हुलास गांव निवासी संदीप कुमार निषाद ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसके पिता गुजरात में रहकर मजदूरी करते हैं। मां की तबियत खराब हुई तो गांव की महिला दलाल पूनम पत्नी राजेश कुमार इलाज के लिए बौंडी में स्थित डॉक्टर ऊषा वर्मा की क्लीनिक पर ले गई।

यहां पर बिना बताए ही माता जी का गर्भपात करा दिया। जिससे हालत बिगड़ गई। दो दिन पूर्व मां पूनम की मौत हो गई थी। जिस पर पुत्र ने महिला चिकित्सक और दलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक गणनाथ प्रसाद ने बताया कि विवेचना के बाद कार्यवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : बिना पंजीकरण चल रहा क्लीनिक सील