टैक्टर ट्राली का उपयोग सवारी ढोने में न किया जाय :दयाशंकर सिंह

टैक्टर ट्राली का उपयोग सवारी ढोने में न किया जाय :दयाशंकर सिंह

लखनऊ, अमृत विचार । परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग सवारी में कतई न किया जाय। राज्यमंत्री मंगलवार को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये परिवहन विभाग व निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन टीम अभियान के तहत टैक्टर …

लखनऊ, अमृत विचार । परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग सवारी में कतई न किया जाय। राज्यमंत्री मंगलवार को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये परिवहन विभाग व निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रवर्तन टीम अभियान के तहत टैक्टर ट्राली की सख्त चेकिंग करे। किसी भी परिस्थिति में टैक्टर ट्राली का उपयोग सवारी ढोने या खनन कार्य के लिए नहीं होना चाहिए। ऐसा पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। उन्होंने साथ ही प्रवर्तन टीम को निर्देश दिये कि अवैध संचालन व ओवर लोडिंग के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाकर चेकिंग करते रहें।

उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय कर प्राइवेट बसों को परिवहन निगम के साथ अनुबंधित करें। लगभग 15 हजार बसों को अनुबंधित करने का लक्ष्य परिवहन निगम को दिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का परीक्षण कर लें कि किन रूटों पर कितने बसों को अनुबंध करने की आवश्यकता है। उसी के अनुरूप अनुबंधित किये जाने के लिए टेंडर करें। अनुबंध की शर्तें स्पष्ट व वाहन स्वामियों के हित को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अभी भी परिवहन निगम से अनुबंधित ढाबों से शिकायतें मिल रही हैं, इसलिए अनुबंधित ढाबों का औचक निरीक्षण किया जाय। गड़बड़ी पाये जाने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। समीक्षा बैठक में मुख्यालय से परिवहन निगम के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू, एमडी परिवहन निगम संजय कुमार व अपर एमडी अन्नपूर्णा गर्ग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-लखनऊ: सीएम योगी ने यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के डेलीगेट्स से की मुलाकात, निवेश का जताया भरोसा