लखनऊ: सीएम योगी ने यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के डेलीगेट्स से की मुलाकात, निवेश का जताया भरोसा

लखनऊ: सीएम योगी ने यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के डेलीगेट्स से की मुलाकात, निवेश का जताया भरोसा

लखनऊ, अमृत विचार। लगातार दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे में रोजगार बढ़ाने के लिए निवेश की संभावनाओं को बल दिया। जहां कल उन्होंने कई देशों के भारतीय राजदूतों के साथ बैठक की थी वहीँ आज उन्होंने यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में …

लखनऊ, अमृत विचार। लगातार दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे में रोजगार बढ़ाने के लिए निवेश की संभावनाओं को बल दिया। जहां कल उन्होंने कई देशों के भारतीय राजदूतों के साथ बैठक की थी वहीँ आज उन्होंने यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में निवेशकर्ताओं को हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 में अमेरिका से बड़े निवेश की अपेक्षा है। सीएम ने कहा प्रदेश में सबसे बड़ा लैंडबैंक, उद्योग अनुकूल औद्योगिक नीतियां व सुदृढ़ कानून व्यवस्था है। प्रदेश खाद्यान्न उत्पादन में न केवल आत्मनिर्भर हैं, बल्कि यहां से खाद्यान्न का निर्यात भी किया जा रहा है। देश में सबसे अच्छी उर्वरा भूमि यूपी में है। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का राज्य बनाने के संकल्प की पूर्ति में यूएसआईएसपीएफ सकारात्मक भूमिका निभा सकता है।

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्रिक देश है और अमेरिका सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अगर यह दो देश मिलकर कार्य करें तो यह विश्व मानवता के लिए कल्याणकारी होगा। इस दृष्टि से भारत व अमेरिका के बीच रणनीतिक संबंधों को बेहतर किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इंडो-यूएस के बीच द्विपक्षीय व्यापारिक सम्बन्धों को और मजबूत करने का बेहतरीन अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ा बाजार है। अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब, पेप्सिको, सिनॉप्सिस, वॉलमार्ट आदि कई अमेरिकी कंपनियां उत्तर प्रदेश में पूर्व से ही कार्य कर रही हैं। सभी के अनुभव अच्छे हैं। सरकार सभी के व्यवसायिक हितों का ध्यान रख रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश करने वाले हर एक निवेशक के हित को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध हैं। सरकार द्वारा निवेशकों को हर संभव सहायता दी जाएगी। प्रदेश में न केवल निवेशकों का हित सुरक्षित होगा, बल्कि उन्हें हर प्रकार का संरक्षण भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव नियोजन आलोक कुमार, सीईओ इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश, निदेशक सूचना शिशिर, अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इनसे हुई मुलाकात
मुलाकात के दौरान सबसे पहले अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को प्रदेश में बेहतर होते इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क, रेलमार्ग, जलमार्ग, वायुमार्ग और डिफेंस कॉरिडोर की प्रगति, 25 औद्योगिक नीतियों-सेक्टोरल पॉलिसी के सम्बन्ध में संक्षिप्त परिचय दिया। 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में यूएसआईएसपीएफ के प्रेसिडेंट और सीईओ मुकेश अघी, बैंक ऑफ द वेस्ट की प्रेसिडेंट और सीईओ नंदिता बख्शी, स्पाइस जेट के चेयरमैन अजय सिंह, मेटा (फेसबुक) के पब्लिक पॉलिसी हेड राजीव अग्रवाल, स्टैंडर्ड चार्टर्ड की सीईओ ज़रीन दारूवाला, भारत सरकार के पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल समेत स्वास्थ्य, रक्षा, शिक्षा, बैंकिंग, एविएशन, सोशल मीडिया सहित अनेक सेक्टरों के सीईओ शामिल रहे।

ये भी पढ़ें-शाहजहांपुर: सपा की निवर्तमान महानगर टीम का सामूहिक इस्तीफा, गलत नीतियों को बताया वजह

ताजा समाचार

सोशल मीडिया पर पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने शेयर किया ट्रेन टिकट, लिखा-स्मृति ईरानी जी के अमेठी से वापसी का...
असम: कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, मची चीख पुकार....फंसे दर्जनों छात्र-छात्राएं 
अयोध्या: भाकपा प्रत्याशी अरविंद सेन ने भी निकाला रोड शो
IPL 2024 : पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज कर सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें अंक तालिका में दूसरे पायदान पर
छत्तीसगढ़ में एक युवक ने की एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, फिर खुद कर ली खुदकुशी
Auraiya Suicide: स्कूल प्रबंधक ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या...सुसाइड नोट में घरेलू कलह का किया जिक्र