उन्नाव: शुल्क न जमा होने पर बच्चों को छुड़वाई परीक्षा, निकाला स्कूल से बाहर, रोते रहे बच्चे

उन्नाव: शुल्क न जमा होने पर बच्चों को छुड़वाई परीक्षा, निकाला स्कूल से बाहर, रोते रहे बच्चे

उन्नाव, अमृत विचार। जिले के बांगरमऊ में फीस न जमा होने पर निजी विद्यालय के प्रबंधन ने बच्चों को कड़ी धूप में खड़ कर दिया। यही नहीं उन्हें परीक्षा में नहीं बैठाया। मानवता का हदें की तो तब पार हो गईं जब बच्चे परीक्षा देने के लिए छटपटाते रहे और रोने लगे। इसके बाद भी …

उन्नाव, अमृत विचार। जिले के बांगरमऊ में फीस न जमा होने पर निजी विद्यालय के प्रबंधन ने बच्चों को कड़ी धूप में खड़ कर दिया। यही नहीं उन्हें परीक्षा में नहीं बैठाया। मानवता का हदें की तो तब पार हो गईं जब बच्चे परीक्षा देने के लिए छटपटाते रहे और रोने लगे। इसके बाद भी प्रबंधन का दिल नहीं पसीजा जबकि बच्चे कहते रहे कि पापा आएंगे और पैसे जमा कर देंगे। लेकिन प्रबंधन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। रोते हुए बच्चो का सोशल मीडिया पर वीडियो जमके वायरल हुआ तो जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने प्रतिनिधि को भेज कर बच्चे की साल भर की फीस जमा करा दी वही एसडीएम बांगरमऊ ने स्कूल पहुचकर जांच करके शाशन को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है।

मामला बांगरमऊ क्षेत्र में वर्तमान विधायक के आवास के कुछ दूरी पर संचालित बाल विद्या मंदिर का है। स्कूल में इस समय परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। सोमवार को सभी बच्चे उत्साह पूर्वक परीक्षा में शामिल होने पहुंचे। लेकिन स्कूल में कुछ और चल रहा था। यहां जिन बच्चों की फीस नहीं जमा हो पाई थी, उन पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था।

यही नहीं बताया फीस वाले बच्चों को न सिर्फ कक्षों से बाहर निकाला बल्कि परीक्षा में भी बैठने नहीं दिया गया। इस दौरान सभी बच्चों ने परीक्षा दी लेकिन कुछ बच्चे बाहर धूप में खड़े रहे। परीक्षा खत्म होने के बाद सभी को घर भेज दिया गया। फीस न देने वाले बच्चों से फीस लेकर आने पर स्कूल आने को कहा। इसके बाद वहां से भगा दिया गया। छोटे बच्चे रोते हुए घरों को पहुंचे। उन्होंने अपने घरों में इस घटना को बताया।

इसके बाद अभिभावक बच्चों को लेकर स्कूल पहुंच गए। उन्होंने विद्यालय के स्टाफ के व्यवहार पर सवाल खड़े किए। बच्चों ने रोते हुए अध्यापकों द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही। बताया कि फीस न जमा होने से धूप में खड़ा किया गया। परीक्षा भी नहीं देने दिया और स्कूल से भगा दिया । आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय के खिलाफ एसडीएम उदित नारायण सेंगर से शिकायत करने पहुंचे। हालांकि एसडीएम से कार्यालय में नहीं मिले। आज सुबह ही SDM ने स्कूल पहुचकर जांच की और शाशन को कार्यवाही के लिए पत्र भी लिखा ।

ये भी पढ़ें-अंतिम किस्त का भुगतान : नहीं मिल रहा बजट, हजारों मकान पड़े हैं अधूरे