DU Admission 2022: डीयू की पहली मेरिट लिस्‍ट आज नहीं होगी जारी, शेड्यूल में हुआ बदलाव

DU Admission 2022: डीयू की पहली मेरिट लिस्‍ट आज नहीं होगी जारी, शेड्यूल में हुआ बदलाव

DU Admission 2022: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट एडमिशन की पहली मेरिट लिस्‍ट आज यानि मंगलवार को जारी नहीं होगी। शेड्यूल के अनुसार, यूनिवर्सिटी 18 अक्‍टूबर को पहली कैंडिडेट मेरिट जारी करने वाली थी मगर अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। हालांकि, यूनिवर्सिटी ने अभी मेरिट जारी करने की नई डेट का ऐलान नहीं किया है, …

DU Admission 2022: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट एडमिशन की पहली मेरिट लिस्‍ट आज यानि मंगलवार को जारी नहीं होगी। शेड्यूल के अनुसार, यूनिवर्सिटी 18 अक्‍टूबर को पहली कैंडिडेट मेरिट जारी करने वाली थी मगर अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। हालांकि, यूनिवर्सिटी ने अभी मेरिट जारी करने की नई डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन यूनिवर्सिटी अब अपनी वेबसाइट du.ac.in पर नया एडमिशन शेड्यूल जारी करेगी।

ये भी पढ़ें- टीईटी 2022-23 की तैयारियां अधिकारियों के लिए बनेंगी चुनौती, जानिए कब होगी परीक्षा

मामला अभी हाईकोर्ट में
बता दें कि UGC के निर्देश के चलते इस वर्ष दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए CUET के स्‍कोर को आधार बनाया जा रहा है। लेकिन सेंट स्‍टीफेंस कॉलेज अपनी 50 फीसदी सीटों पर एंट्रेंस एग्‍जाम के तहत ही एडमिशन देने पर अड़ा है। मामला अभी हाईकोर्ट में है जिसके चलते यह संभव है कि DU ने पहली लिस्‍ट जारी करने की डेट फिलहाल स्‍थगित कर दी है।

पूर्व शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक अलॉटेड सीटों को लॉक करना था। इसके अलावा, कॉलेजों को 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदनों का वेरिफिकेशन करना था और एडमिशन के लिए ऑनलाइन फीस भुगतान की लास्‍ट डेट 24 अक्टूबर थी।

ऐसे करें चेक
शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के सभी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्‍ट अंडर-ग्रेजुएट (CUET UG 2022) के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे एडमिशन से संबंधित किसी भी जरूरी अपडेट के लिए अपने डैशबोर्ड, ईमेल और एडमिशन वेबसाइट admission.uod.ac.in चेक करते रहें।

ये भी पढ़ें- ISB हैदराबाद को मिला भारत में 1st रैंक, विश्व में 44वां स्थान