बरेली: नगर निगम ने शहर को बेहतर बनाने को कदम बढ़ाया, जनता भी जुड़े तो चल पड़ेगी मुहिम

बरेली: नगर निगम ने शहर को बेहतर बनाने को कदम बढ़ाया, जनता भी जुड़े तो चल पड़ेगी मुहिम

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम ने शहर को बेहतर बनाने को कदम बढ़ा दिया है। अब इसमें जनता भी सहयोग कर दे तो शहर स्वच्छता के मामले में आगे बढ़ जाएगा। यह बात मेयर डा. उमेश गौतम ने नगर निगम में अपना वार्ड सुंदर कैसे बनाएं विषय पर हुई गोष्ठी में कही। नगर आयुक्त ने सूखे और …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम ने शहर को बेहतर बनाने को कदम बढ़ा दिया है। अब इसमें जनता भी सहयोग कर दे तो शहर स्वच्छता के मामले में आगे बढ़ जाएगा। यह बात मेयर डा. उमेश गौतम ने नगर निगम में अपना वार्ड सुंदर कैसे बनाएं विषय पर हुई गोष्ठी में कही। नगर आयुक्त ने सूखे और गीले कूड़े को रसोई से ही अलग करने के टिप्स दिये।

ये भी पढ़ें- बरेली: अधिकतर पेट्रोल पंप पर नहीं मिल रहीं जरूरी सुविधाएं, ग्राहकों को हो रही दिक्कत

मेयर ने कहा कि हर वार्ड में सफाई व्यवस्था की निगरानी को कमेटी बनाई जा रही है। इस दिशा में सर्वश्रेष्ठ पार्षद के वार्ड में 20 लाख रुपये के काम करवाए जाएंगे। दूसरे नंबर पर आने वाले वार्ड में 15 व तीसरे नंबर के वार्ड में 10 लाख के निर्माण कार्य आवंटित किये जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी लोगों से वार्ड को साफ सुथरा बनाने का आह्वान किया।

नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि नगर निगम अपने स्तर से सफाई व्यवस्था के काफी कार्य कर रह है। ट्रांसफार्मर के आसपास लोग कूड़ा फेंककर उसे डलाव घर बना रहे हैं। मैंने बिना किसी को कुछ कहे जगतपुर में ऐसे ही एक क्षेत्र को विकसित किया। अब वहां लोग कूड़ा नहीं, वहां लगे गमलों में पौधों की रक्षा कर रहे हैं। कहा कि शहर को अपना समझें और गली, मोहल्ले और आसपास को स्वच्छ बनाएं। संचालन अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने किया। इस दौरान कई पार्षद व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: हादसे रोकने को सड़क से अवैध कब्जे हटाने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन