अयोध्या : दुर्घटना में घायल वृद्ध ने रास्ते में तोड़ा दम

अयोध्या : दुर्घटना में घायल वृद्ध ने रास्ते में तोड़ा दम

अमृत विचार, अयोध्या। जिला अस्पताल से उपचार के लिए लखनऊ का ट्रामा सेंटर रेफर एक वृद्ध ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वृद्ध को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद जिला अस्पताल लाया गया था। अस्पताल प्रशासन ने मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बताया गया …

अमृत विचार, अयोध्या। जिला अस्पताल से उपचार के लिए लखनऊ का ट्रामा सेंटर रेफर एक वृद्ध ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वृद्ध को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद जिला अस्पताल लाया गया था। अस्पताल प्रशासन ने मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

बताया गया कि पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर कल का रहने वाला 70 वर्षीय राम सजीवन पुत्र कामता प्रसाद रविवार को दूसरी पर अपनी स्कूटी से मिर्जापुर गांव से वापस घर को जा रहा था। इसी दौरान पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव स्थित शारदा सहायक नहर की पटरी पर एक चार पहिया वाहन में उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया था।

मामले की जानकारी पर उसका पुत्र कृष्ण कुमार उपचार के लिए 4 बजे जिला अस्पताल लाया तो ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक में हालत गंभीर होने के चलते लखनऊ रेफर कर दिया।बेटे कृष्ण कुमार का कहना है कि उपचार के लिए लखनऊ ले जा रहा था कि रास्ते में ही बाराबंकी के पास पिता की मौत हो गई। शव लेकर पौने 11 बजे वापस लौटे तो अस्पताल प्रशासन ने मोर्चरी में रखवा दिया। अस्पताल प्रशासन के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने आज पोस्टमार्टम कराया है। अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। अंतिम संस्कार के बाद तहरीर पुलिस को दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:-हादसा : बर्तन साफ कर रही वृद्धा पर गिरी दीवार, मौत

ताजा समाचार

प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल ले जा रहा था छात्र, लेकिन ऐसे पकड़ा गया, देखें Video
सिंगापुर सरकार ने चार भारतीयों को किया सम्मानित, इमारत में लगी आग से बचाई थी बच्चों-वयस्कों की जान
राहुल गांधी बोले- कपड़ा उद्योग में भी बहुजन का प्रतिनिधित्व नहीं, 'अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु'
Kanpur: हनुमान जन्मोत्सव पर 2100 दीपों से होगी महाआरती, 101 हनुमान पताका लेकर भक्त पदयात्रा में होंगे शामिल
मथुरा: अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने हत्या कर शव खेत में दफनाया
नगालैंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईएएस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित