ऑडियो वायरल : सहायक अभियंता से सांसद ने की गाली गलौज

अमृत विचार बाराबंकी। सांसद उपेंद्र रावत ने शारदा सहायक खंड 28 के सहायक अभियंता पंचम संजय गुप्ता से गाली गलौज और अभद्रता की। सांसद और सहायक अभियंता के बीच फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। सहायक अभियंता ने विभागीय अधिशासी अभियंता अधीक्षण अभियंता के साथ-साथ जिलाधिकारी से भी लिखित शिकायत की …
अमृत विचार बाराबंकी। सांसद उपेंद्र रावत ने शारदा सहायक खंड 28 के सहायक अभियंता पंचम संजय गुप्ता से गाली गलौज और अभद्रता की। सांसद और सहायक अभियंता के बीच फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है।
सहायक अभियंता ने विभागीय अधिशासी अभियंता अधीक्षण अभियंता के साथ-साथ जिलाधिकारी से भी लिखित शिकायत की है। हालांकि, अमृत विचार वायरल हो रही ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है।
सहायक अभियंता ने विभागीय अधिकारियों और जिलाधिकारी से सुरक्षा भी मांगी है तथा प्रताड़ना की आशंका जताई है। बताया जाता है कि सांसद ने किसी पुल का एस्टीमेट बनाने के लिए सहायक अभियंता से कहा था। स्टीमेट समय से नहीं बना।
शनिवार को उन्होंने सहायक अभियंता को बुलाया भी था लेकिन सहायक अभियंता नहीं पहुंचे। जिससे आक्रोशित सांसद ने फोन पर ही सहायक अभियंता से गाली गलौज की। सांसद ने सहायक अभियंता को फोन पर यह भी कहा कि तुम विधायकों का टिकट कटवा रहे हो।
यह भी पढ़ें:- बरेली: ऑडियो वायरल मामला- जेई पर कार्रवाई होना तय, आज देंगे बयान