बहराइच: बाढ़ के पानी में डूबकर मासूम समेत दो की मौत

बहराइच, अमृत विचार। जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र में मासूम समेत दो लोगों की बाढ़ के पानी डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर गांवों में भरा बाढ़ का पानी अभी भी भरा हुआ है। लोगों को दिक्कत हो रही है। जिले के मोतीपुर, कैसरगंज, महसी …
बहराइच, अमृत विचार। जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र में मासूम समेत दो लोगों की बाढ़ के पानी डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर गांवों में भरा बाढ़ का पानी अभी भी भरा हुआ है। लोगों को दिक्कत हो रही है।
जिले के मोतीपुर, कैसरगंज, महसी और नानपारा तहसील के गांवों में पानी भरा हुआ है। जिससे जन जीवन पूरी तरह प्रभावित है। लोगों के घरों में पानी भरा होने से दिनचर्या प्रभावित है। प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे सहायता के द्वारा ही लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उधर जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम विषैंधा निवासी संदीप कुमार (27) शिव प्रसाद लखनऊ गए थे। शुकवार को वह वापस आ रहे थे।
घर जाते समय भवनियापुर के पास मटिया ताल में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम विरजूरवा अहाता गांव निवासी शिवम (4) पुत्र राजेश द्वार पर भरे बाढ़ के पानी में डूब गया। मासूम की मौत हो गई। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें-संभल: खनन माफिया का विभाग को रुपये देने का ऑडियो वायरल