हिमाचलः 12 नवंबर को होगा मतदान, चुनाव आयोग ने की मतगणना तिथि तय

हिमाचलः 12 नवंबर को होगा मतदान, चुनाव आयोग ने की मतगणना तिथि तय

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जनजातीय जिलों सहित 68 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ 12 नवंबर को मतदान होगा और आठ दिसंबर को मत गणना की जाएगी। चुनाव केंद्रीय चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना की तिथियां तय कर दी हैं। इसके साथ 17 अक्टूबर से चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। पच्चीस अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया …

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जनजातीय जिलों सहित 68 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ 12 नवंबर को मतदान होगा और आठ दिसंबर को मत गणना की जाएगी। चुनाव केंद्रीय चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना की तिथियां तय कर दी हैं। इसके साथ 17 अक्टूबर से चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। पच्चीस अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तथा 27 अक्टूबर को जांच और 29 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें – भाजपा नेता का पोस्टर के ऊपर पेशाब का वीडियो वायरल, निष्कासित

गत 2017 में नौ नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था, जबकि मतगणना 18 दिसंबर को हुई थी। इस बार चुनाव आयोग ने जल्दी तिथियां घोषित कर दी हैं, और नतीजे भी जल्दी आएंगे। प्रदेश में आज से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। हिमाचल प्रदेश सरकार आठ जनवरी 2023 को मौजूदा कार्यकाल पूरा कर रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य में अब कुल 55,07,261 सामान्य मतदाता हैं, जिनमें 27,80,208 पुरुष, 27,27,016 महिला और 37 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या बढ़कर 56001 हो गई है, जिसमें 1470 की वृद्धि हुई है। प्रदेश के जनसंख्या लिंगानुपात 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 978 से बढ़कर 981 हो गया है।

कांगड़ा जिले के 14 सुलह विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 104486 मतदाता हैं, जबकि 21-लाहौल और स्पीति विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 24744 मतदाता हैं। चुनाव शामिल सेवा कर्मियों की संख्या 67 हजार 532 होगी। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी 56,001 होगी। इसके अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के 1.22 लाख मतदाता हैं। इसके साथ ही 1184 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं।

इन्हें आयोग ने सम्मानित किया है। प्रदेश में 1.86 लाख युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। चुनाव आयोग इन्हें एक किट भेंट करेगा। उन्होंने बताया कि उत्सव अभियान के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा किए गए निरंतर और ठोस प्रयासों के कारण 163925 नये मतदाता पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 69781 मतदाता शामिल हैं तथा इस आयु वर्ग के मतदाताओं की नामांकन प्रतिशतता 46 प्रतिशत से बढ़कर अब 75 प्रतिशत हो गई है।

गर्ग के अनुसार मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सोलह अगस्त को चुनाव विभाग द्वारा मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के समय राज्य में कुल 5388409 मतदाता पंजीकृत थे। फोटो मतदाता सूची के संशोधन के बाद, मृत्यु, स्थानांतरण तथा पंजीकरण के दोहराव आदि के कारण 45073 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में 118852 मतदाताओं की वृद्धि हुई है, जो 2.21 प्रतिशत है। सेवा अहर्ता मतदाता सूची को भी अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है तथा अब तक राज्य में 67532 सेवा मतदाताओं के नाम दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें – त्रिपुराः सत्तारूढ़ भाजपा-आईपीएफटी के छठे विधायक दिया इस्तीफा

ताजा समाचार

कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे मौत के मामले में आरोपी कैंटर चालक, परिचालक गिरफ्तार
AUS vs IND :ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच 'निजी आपात स्थिति' के कारण स्वदेश लौटे गौतम गंभीर, एडीलेड में टीम से जुड़ेंगे
Constitution Day: ओम बिरला ने कहा- हमारा संविधान हमारे मनीषियों के वर्षों के तप, त्याग, विद्वता, सामर्थ और क्षमता का परिणाम
रामपुर : राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री से रूबरू होंगे नौजवान  
Lucknow University ने जारी किया एग्जामिनेश फॉर्म, यहां से फिल भरे फॉर्म
आयुष्मान खुराना और पीवी सिंधु ने युवाओं से की राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील!