आजमगढ़: उफान पर घाघरा नदी, तोड़ा 24 साल का रिकार्ड

अमृत विचार, आजमगढ़। घाघरा नदी इन दिनों उफान पर है तेजी से बढ़ रहे जलस्तर ने पिछले 24 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बदरहुआ गेज पर नदी खतरा निशान से डेढ़ मीटर ऊपर बह रही है। महुला से हैदराबाद तक बांध में कई स्थानो पर रिसाव शुरू हो गया है। छितौनी गांव के पास …

अमृत विचार, आजमगढ़। घाघरा नदी इन दिनों उफान पर है तेजी से बढ़ रहे जलस्तर ने पिछले 24 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बदरहुआ गेज पर नदी खतरा निशान से डेढ़ मीटर ऊपर बह रही है। महुला से हैदराबाद तक बांध में कई स्थानो पर रिसाव शुरू हो गया है। छितौनी गांव के पास नदी का पानी बांध से ओवरफ्लो हो रहा है।

जिसे रोकने के लिए लोग लगे हुए हैं। बाढ़ प्रभावित गांवों महुला, बरामदपुर, दाम महुला, सहबदिया, हाजीपुर, चक्की हाजीपुर, देवाराखास राजा, झण्डी का पुरवा, श्री लोचन का पुरवा, सोनौरा, रोशनगंज, हैदराबाद सहित दो दर्जन गांवों मे पानी भर गया है। लोग घर से पलायन कर बांध पर शरण ले रहे हैं। बाढ़ खंड के अधिकारिया ने जलस्तर और बढ़ने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें… आजमगढ़: दो की फंदे पर लटकती मिली लाश, पोस्टमार्टम में हुआ चौंकाने वाला खुलासा