हाथों की टैनिंग हटाकर बनाएं खूबसूरत, अपनाएं ये घरेलू उपाय

अक्सर ये देखा गया है कि धूप की वजह से हमारे हाथों के रंग पर काफी फर्क पड़ता है। इस समस्या से बचने के लिए हाथों को कवर करके रखना तो जरूरी है ही साथ ही केयर भी बहुत जरूरी है। बता दें हाथों की टैनिंग एक ऐसी दिक्कत है जिससे बहुत से लोग जूझते हैं। …
अक्सर ये देखा गया है कि धूप की वजह से हमारे हाथों के रंग पर काफी फर्क पड़ता है। इस समस्या से बचने के लिए हाथों को कवर करके रखना तो जरूरी है ही साथ ही केयर भी बहुत जरूरी है। बता दें हाथों की टैनिंग एक ऐसी दिक्कत है जिससे बहुत से लोग जूझते हैं। दरअसल चाहे धूप से बचाव हो या चाहे सनस्क्रीन लगाना, लोग अक्सर हाथों को अनेदखा करते हैं और नतीजा ये होता है कि हाथों पर सबसे अधिक टैनिंग हो जाती है। तो चलिए आज जानते हैं कुछ घरेलू टिप्स जिनकी मदद से हाथों से टैनिंग हटाई भी जा सकती है और हाथों की खूबसूरती बढ़ाई भी जा सकती है। हाथों की टैंनिंग हटाने के लिए आप इन घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर पत्नी को दें ये खूबसूरत तोहफा, प्यार हो जाएगा और गहरा
दही और हल्दी के मिक्सचर का करें इस्तेमाल
जितने एरिया में टैनिंग हो उसके मुताबिक एक या आधा कप दही लें और उसमें एक चुटकी पिसी हल्दी मिला लें। इसे अच्छे से फेंट लें और इस मिक्सचर को अपने हाथों पर अप्लाई करें। इसे ऐसे ही कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और सूखने दें। फिर धीरे-धीरे मसाज करते हुए हाथ से इसे छुड़ा दें और गुनगुने पानी से हाथ धोकर क्रीम लगा लें। बता दें ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करना होगा। कुछ ही दिनों में टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
फ्रेश एलोवेरा
अगर आपके आसपास एलोवेरा का पौधा हो तो इससे बढ़िया कुछ नहीं। इसमें से ताजा एलोवेरा जेल निकालें और इससे अपने हाथों की मसाज करें नहीं तो आप बाजार में मिलने वाला एलोवेरा जेल भी ले सकते हैं। बस ध्यान रहे कि उसमें कम से कम केमिकल हों। 10 मिनट मसाज करें और ऐसे ही हाथों को छोड़ दें। रात को सोने से पहले ये करें और रातभर हाथ में जेल लगा रहने दें। चिपचिपा महसूस हो तो टिश्यू से पोछ लें पर हाथ धोएं नहीं। इसे बार-बार रिपीट करने से टैनिंग खत्म होती है।
नींबू का रस
इसके लिए आप एक बर्तन में गर्म पानी लें और उमसमें नींबू का रस मिलाएं। अब इस पानी में अपने हाथ 15 से 20 मिनट डुबोकर रखें। इससे भी टैनिंग खत्म होती है। याद रहे नींबू को कभी सीधे त्वचा पर न लगाएं। इसके एसिड से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।
टमाटर और नमक भी है कारगर
टमाटर का एक टुकड़ा काटें और उस पर बारीक पिसा नमक लेकर छिड़क दें। इस पर एक चम्मच दही भी डालें। अब इसे अपने टैन एरिया पर घिसें और पांच से छह मिनट तक ये प्रक्रिया करते रहें। उसके बाद इसे हाथों पर लगा छोड़ दें और सूखने दें। 15 मिनट बाद हाथ धो लें। इससे भी कुछ दिनों में टैनिंग खत्म हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- आपको भी है सोते समय दांत किटकिटाने की आदत, इन घरेलू उपायों की मदद से करें दूर