काशीपुर: मोबाइल व साइकिल नहीं दिलाने से नाराज किशोर पहुंच गया उत्तरकाशी

काशीपुर: मोबाइल व साइकिल नहीं दिलाने से नाराज किशोर पहुंच गया उत्तरकाशी

काशीपुर, अमृत विचार। फोन और साइकिल की डिमांड पूरी नहीं होने से नाराज किशोर गुस्से में बिना बताए हरिद्वार होते हुए अपने चाचा के घर उत्तरकाशी पहुंच गया। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। मूलरूप से ग्राम सहापाटा धनगज जिला बाजुरा नेपाल निवासी जमन जोशी ने टांडा चौकी पुलिस को तहरीर देकर …

काशीपुर, अमृत विचार। फोन और साइकिल की डिमांड पूरी नहीं होने से नाराज किशोर गुस्से में बिना बताए हरिद्वार होते हुए अपने चाचा के घर उत्तरकाशी पहुंच गया। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है।

मूलरूप से ग्राम सहापाटा धनगज जिला बाजुरा नेपाल निवासी जमन जोशी ने टांडा चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह करीब आठ वर्ष गिरीताल में अकेला रहकर कंबल बेचने का काम करता था। करीब चार महीने से परिवार को भी साथ ले गया है। अब वह टांडा उज्जैन में किराए के मकान में रहता है।

9 सितंबर की दोपहर करीब दो बजे उसका 12 वर्षीय पुत्र माधव जोशी बिना बताए घर से चला गया। पास पड़ोस व रिश्तेदारी में काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोर की तलाश शुरू कर दी है। टांडा चौकी प्रभारी मनोज जोशी ने बताया कि पुलिस ने टांडा उज्जैन, रामनगर रोड, रोडवेज बस स्टेशन की सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस को रोडवेज बस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में हरिद्वार जाने वाली बस में बैठता दिखाई दिया।

साथ ही उसकी फोटो भी ग्रुप के माध्यम से फैलाई गई। नेपाल में भी फोटो सर्कुलेट की गई। मंगलवार की सुबह सूचना मिली की वह उत्तरकाशी में अपने चाचा के घर पहुंच गया है। उसके परिजनों ने बताया था कि वह मोबाइल और साइकिल की डिमांड कर रहा था।