देश के 50वें CJI होंगे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित ने की सिफारिश

देश के 50वें CJI होंगे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित ने की सिफारिश

नई दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) यूयू ललित ने केंद्र से अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की। मई 2016 में सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त हुए जस्टिस चंद्रचूड़ 50वें सीजेआई बनेंगे। गौरतलब है कि जस्टिस ललित दो माह पहले सीजेआई नियुक्त हुए थे और वह 8 नवंबर …

नई दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) यूयू ललित ने केंद्र से अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की। मई 2016 में सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त हुए जस्टिस चंद्रचूड़ 50वें सीजेआई बनेंगे। गौरतलब है कि जस्टिस ललित दो माह पहले सीजेआई नियुक्त हुए थे और वह 8 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ अब अगले महीने 9 नवंबर को देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे।

सीजेआई ललित ने 49वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर 27 अगस्त 2022 को पद की शपथ ली थी और वह 8 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। जबकि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 2 साल 1 दिन का रहेगा. वह 2024 में 10 नवंबर को रिटायर होंगे।

कुछ दिन पहले ही कानून मंत्रालय ने भारत के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्ति से संबंधित ज्ञापन प्रक्रिया (एमओपी) के तहत सीजेआई यूयू ललित को एक पत्र भेजकर उनसे अपने उत्तराधिकारी की नियुक्ति के लिए सिफरिशें भेजने को कहा था।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया से संबंधित ज्ञापन प्रक्रिया (एमओपी) के तहत निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश कानून मंत्रालय से पत्र पाने के बाद अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश की प्रक्रिया शुरू करते हैं। देश की शीर्ष न्यायालय में अभी तीन महिला न्यायाधीशों सहित 29 न्यायाधीश हैं, जबकि आवंटित संख्या 34 है।

दो न्यायाधीशों को प्रमोट कर बनाया गया मुख्य न्यायाधीश
बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश पी. बी. वराले को मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया, जबकि न्यायमूर्ति ए. एम. माग्रे को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। न्यायमूर्ति माग्रे अभी जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं। जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल को राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

विधि मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार न्यायमूर्ति पंकज मित्तल को मुख्य न्यायाधीश के तौर पर ही राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया है। न्यायमूर्ति पी. बी. वराले को कर्नाटक उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति ए. एम. माग्रे को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने पिछले सप्ताह इस संबंध में सिफारिश की थी।

ये भी पढ़ें : सुप्रीम फैसला: ‘विवाहित हो या अविवाहित’ अब सभी महिलाओं को गर्भपात का अधिकार

ताजा समाचार