T20 World Cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया में कैसे देख पाएंगे वर्ल्डकप? यहां जानें वीजा से लेकर टिकट तक की पूरी जानकारी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू होगा। लेकिन, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस बार के टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस में काफी क्रेज देखा जा रहा है। लाखों की संख्या में लोगों …
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू होगा। लेकिन, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस बार के टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस में काफी क्रेज देखा जा रहा है। लाखों की संख्या में लोगों ने टिकट्स खरीदे हैं। आईसीसी ने हाल ही में बताया था कि टी20 वर्ल्ड के लिए 80 से ज्यादा देशों के लोगों ने टिकट्स खरीद लिए हैं।
कैसे खरीदें टी20 वर्ल्ड कप के टिकट
टी20 वर्ल्ड कप के मैच देखने के लिए आपको टी20 वर्ल्ड कप की आधिकारिक वेबसाइट t20worldcup.com से टिकट खरीदना होगा। फिर वहां आपको टिकट्स कैटगरी में BY Tickets पर क्लिक करना है। एक बार जब आप पेज खोलेंगे तो वहां कैटगरी दिख जाएगी। इसके बाद आप अपने पसंदीदी मैच का चुनाव कर सकते हैं। वहीं, कुछ मैचों के टिकट तो पहले ही बिक चुके हैं, जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला भी शामिल है।
क्या है टिकट की कीमत?
पहले दौर और सुपर 12 चरण में बच्चों के लिए टिकटों की न्यूनतम कीमत पांच डॉलर (लगभग 414 रुपये) रखी गई है, जबकि वयस्कों के लिए टिकट की कीमत 20 डॉलर (लगभग 1656 रुपये) रखी गई है
कुल सात मैदानों पर होंगे मैच
टी20 विश्व कप 2022 में कुल 45 मैचों का आयोजन किया जाना है। जहां क्वालिफाइंग राउंड के मैच होबार्ट और जिलॉन्ग में खेले जाएंगे। वहीं सिडनी, मेलबर्न, पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन सुपर-12 स्टेज के मैचों की मेजबानी करेंगे। सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने हैं। वहीं फाइनल मुकाबला 13 नवंबर 2022 को ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है।
कहां देख सकेंगे वर्ल्डकप मैच?
भारत में टी20 वर्ल्डकप के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर किया जाएगा। वहीं हॉटस्टार और वेबसाइट पर इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग होने जा रही है। इसके अलावा दूरदर्शन भी भारत के सभी मैच, सेमीफाइनल, फाइनल मुकाबलों का प्रसारण करेगा।
ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए ETA की होगी ज़रूरत
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के लिए आपको इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉरिटी (ETA) की आवश्यकता होगी. ईटीए ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा जारी किया जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वीजा है जो यात्री के पासपोर्ट से जुड़ा होता है, ताकि वह एक पर्यटक के रूप में ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश कर सके और रह सके। ईटीए वीजा के तहत आप 90 दिनों के लिए ऑस्ट्रेलिया में रह सकते हैं। ये वीज़ा आपके पासपोर्ट के साथ लिकं हो जाएगा। वहीं, एक मैच देखने के लिए आपको कितना पैसा खर्च करना होगा, ये तो शहर के हिसाब से अगल-अलग होगा।
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारत-पाकिस्तान की टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup Warm-Up Match : सूर्यकुमार यादव ने बिखेरी चमक, टीम इंडिया ने पहले वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया