खुदकुशी : शराब पीने से रोकने पर युवक ने जहर खाकर जान दी

खुदकुशी : शराब पीने से रोकने पर युवक ने जहर खाकर जान दी

अमृत विचार, बांदा । शराब पीकर घर पहुंचे युवक ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। पत्नी ने उसे शराब पीने के लिए मना किया। इसी से नाराज होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत …

अमृत विचार, बांदा । शराब पीकर घर पहुंचे युवक ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। पत्नी ने उसे शराब पीने के लिए मना किया। इसी से नाराज होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

शहर के केवटरा मुहल्ला निवासी अजय (30) पुत्र मूलचंद्र मजदूरी करने के बाद शराब के नशे में अपने घर पहुंचा और उत्पात मचाने लगा। पत्नी ने अजय को शराब न पीने की बात कही। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। नाराज होकर अजय ने शुक्रवार की शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया

। हालत बिगड़ने पर घरवालों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां पर उपचार के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें:- बहराइच: युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, पत्नी ने जताई यह आशंका