बरेली: मंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय स्पर्धा में करेंगे प्रतिभाग

बरेली, अमृत विचार। तिलक इंटर कॉलेज के तत्वाधान में आयोजित मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में बारिश के चलते जनपद बरेली के अलावा अन्य किसी जनपद के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग नहीं किया। शनिवार को प्रतियोगिता की शुरुआत कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. हरिओम मिश्रा ने की। मंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी …
बरेली, अमृत विचार। तिलक इंटर कॉलेज के तत्वाधान में आयोजित मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में बारिश के चलते जनपद बरेली के अलावा अन्य किसी जनपद के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग नहीं किया।
शनिवार को प्रतियोगिता की शुरुआत कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. हरिओम मिश्रा ने की। मंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी प्रदेशीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे । प्रतियोगिता में अंडर 14, 17 और अंडर 19 आयु वर्ग में खिलाड़ियों का प्रदेशीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। क्रीड़ा प्रभारी विजय रतन सिंह, अनिल यादव, अनिल अग्निहोत्री, ललित, चंद्रशेखर मिश्रा, मेहरबान सिंह, आर्यन, सौम्या शुक्ला आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – बरेली: आंशिक सूखे ने रुलाया, बारिश ने किसानों को आंसू पोंछने का मौका भी नहीं दिया