राज्याभिषेक : श्री राम के राजा बनते ही भक्तों ने लगाए जयकारे

राज्याभिषेक : श्री राम के राजा बनते ही भक्तों ने लगाए जयकारे

अमृत विचार, चित्रकूट। तुलसी जन्मस्थली राजापुर में प्राचीन रामलीला कमेटी के राम राज्याभिषेक की लीला मंचन के बाद शुक्रवार रात 18 दिवसीय रामलीला महोत्सव का समापन हो गया। हरी अग्रवाल ने पूजा अर्चना के बाद समापन किया। तुलसीकृत प्राचीन रामलीला कमेटी के प्रांतीय स्तर के कलाकारों ने 18 दिन तक रामलीला का मंचन किया। तुलसीकृत …

अमृत विचार, चित्रकूट। तुलसी जन्मस्थली राजापुर में प्राचीन रामलीला कमेटी के राम राज्याभिषेक की लीला मंचन के बाद शुक्रवार रात 18 दिवसीय रामलीला महोत्सव का समापन हो गया। हरी अग्रवाल ने पूजा अर्चना के बाद समापन किया।

तुलसीकृत प्राचीन रामलीला कमेटी के प्रांतीय स्तर के कलाकारों ने 18 दिन तक रामलीला का मंचन किया। तुलसीकृत प्राचीन रामलीला कमेटी के प्रबंधक राजकुमार उपाध्याय एवं कार्यकारी अध्यक्ष सोमनाथ अग्रवाल ने बताया कि सन् 1860 से प्रतिवर्ष रामलीला का आयोजन किया जाता है।

सन् 1915 में रामलीला भवन का निर्माण कराया गया था। इस अवसर पर श्यामसुंदर मिश्रा, अशोक द्विवेदी, हर हर महादेव रामलीला मंडल महंत रामस्वरूपदास, बालकृष्ण अग्रवाल, सुभाषचंद्र अग्रवाल, भरतलाल जायसवाल, विकास मिश्रा, संतोष सोनी (मन्नू), राधेश्याम सोनी, दीपक अग्रवाल, दीपक जायसवाल, हरिकृष्ण अग्रवाल, श्रीकृष्ण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :- अयोध्या: रावण वध के साथ रामलीला का समापन