मुरादाबाद : 10 अक्टूबर को होगा अप्रेंटिस मेले का आयोजन

मुरादाबाद, अमृत विचार। केंद्र सरकार की रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना (अप्रेन्टिसशिप ) के तहत 10 अक्टूबर को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन होगा। मेला कांठ रोड स्थित राजकीय आईटीआई मैं सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। आईटीआई के नोडल प्रिंसिपल मनोज सिंह ने बताया कि अप्रेन्टिस के लिए आई …
मुरादाबाद, अमृत विचार। केंद्र सरकार की रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना (अप्रेन्टिसशिप ) के तहत 10 अक्टूबर को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन होगा। मेला कांठ रोड स्थित राजकीय आईटीआई मैं सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा।
आईटीआई के नोडल प्रिंसिपल मनोज सिंह ने बताया कि अप्रेन्टिस के लिए आई टी आई पास युवाओं को भारत सरकार के पोर्टल www.apprenticeshipindia.org पर अपना पंजीकरण करना होगा इसके साथ ही वो अप्रेन्टिस मेले में भाग ले सकते है। साक्षात्कार के समय अपना बॉयोडाटा तथा हाई स्कूल,आई टी आई ,के प्रमाण पत्र लाने होंगे। अप्रेंटिस के दौरान युवाओ को कम से कम 7000 रुपया हर महीना मानदेय भी मिलेगा। मेले में 20 प्रमुख कंपनियों के स्टॉल रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : दिवाली पर छह गांव होंगे जगमग, लगाई जाएंगी स्ट्रीट लाइटें