पीलीभीतः मुखबिरी के शक में उत्तराखंड के युवक की हत्या, जेल से छूटे अपराधी ने मारा

पीलीभीतः मुखबिरी के शक में उत्तराखंड के युवक की हत्या, जेल से छूटे अपराधी ने मारा

 पीलीभीत/ ललौरीखेड़ा, अमृत विचार। मुख़बिरी के शक में उत्तराखंड के एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जेल से जमानत पर छूटे एक अपराधी ने वारदात को अंजाम दिया। उत्तराखंड पुलिस ने शुक्रवार को जहानाबाद रेलवे क्रासिंग के पास खाई से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला शुक्रवार शाम का …

 पीलीभीत/ ललौरीखेड़ा, अमृत विचार। मुख़बिरी के शक में उत्तराखंड के एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जेल से जमानत पर छूटे एक अपराधी ने वारदात को अंजाम दिया। उत्तराखंड पुलिस ने शुक्रवार को जहानाबाद रेलवे क्रासिंग के पास खाई से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामला शुक्रवार शाम का है। सितारगंज हाईवे पर जहानाबाद क्षेत्र में उत्तराखंड पुलिस ने जहानाबाद (स्थानीय) पुलिस के साथ छापा मारा। पीलीभीत सितारगंज रोड पर जहानाबाद रेलवे क्रासिंग के पास खाई से एक युवक का शव बरामद किया गया। जिसे पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। बताते हैं कि शव उतराखंड के रुद्रपुर निवासी 23 वर्षीय धारा कोहली का था। वह दो सितंबर को अपने दोस्त के साथ घर से निकला था और लापता हो गया था। कुछ दिन बाद जब परिजन ने उसके दोस्त से पूछा तो पता चला कि दोस्त तो काम से जम्मू चला गया लेकिन धारा को एक अन्य युवक कार में बैठाकर अपने साथ ले गया था।

परिजन ने उत्तराखंड पुलिस से शिकायत की। फिर छानबीन की गई तो पता चला कि कार से साथ ले गए युवक ने ही मुख़बिरी के शक में धारा की हत्या कर शव खाई में जहानाबाद क्षेत्र में फेंक दिया। उसे शक था कि जब वह जेल गया तो मुखबिरी धारा ने की थी। इसी के तहत टीम ने छापा मारकर शव बरामद किया। इंस्पेक्टर जहानाबाद प्रभास चन्द्र ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस ने आकर रेलवे क्रासिंग के पास से शव बरामद किया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें – पीलीभीत: फुलइया फार्म पर ग्रामीणों ने देखा बाघ, मचा हड़कंप

ताजा समाचार

Kanpur में आज आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पांच दिन करेंगे प्रवास; नवीन केशव भवन का करेंगे उद्घाटन
पीलीभीत: पुलिसकर्मी ने प्रेमजाल में फंसा कर की हैवानियत, चार साल तक करता रहा युवती का शोषण
छत्तीसगढ़: CM साय ने 'जय भीम पदयात्रा' का किया शुभारंभ, कहा- संविधान हर नागरिक के लिए पवित्र ग्रंथ
लखनऊः महिला दुकानदार से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध पर फाड़े कपड़े
ईरान-अमेरिकी राजदूतों ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर पहली बार की सीधी बातचीत, व्हाइट हाउस ने बताया पॉजिटिव कदम 
अधिकारियों की मिलीभगत... कूड़ा उठाने वाले वाहनों को देना था डीजल, देने लगे शिवरी प्लांट को