Chennai: स्टालिन ने किया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम के स्टालिन ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। स्टालिन ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों के साथ शहर में स्थित द्रमुक मुख्यालय अन्ना अरिवालयम में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामाकन पत्र दाखिल किया है। …
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम के स्टालिन ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। स्टालिन ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों के साथ शहर में स्थित द्रमुक मुख्यालय अन्ना अरिवालयम में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामाकन पत्र दाखिल किया है।
ये बी पढ़ें – AAP MLA भराज ने मनदीप सिंह संग रचाई शादी, शामिल हुईं CM मान की पत्नी
गौरतलब है कि पार्टी की नौ अक्टूबर को होने वाली जनरल काउंसिल बैठक में स्टालिन फिर से पार्टी अध्यक्ष चुने जाएंगे। द्रमुक अध्यक्ष पद के अलावा महासचिव, कोषाध्यक्ष और ऑडिट कमेटी के पदों के लिए भी चुनाव होंगे। द्रमुक महासचिव और जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने कहा कि बैठक में सभी नवनिर्वाचित सामान्य परिषद सदस्य शामिल होंगे। बैठक में लोकसभा सांसद और द्रमुक महिला विंग की नेता कनिमोझी को सुब्बुलक्ष्मी जगदीशन के इस्तीफे के बाद उप महासचिव के रूप में पदोन्नत किए जाने की संभावना है।
ये बी पढ़ें – जलपाईगुड़ी हादसा: 450 लोगों को बचाया गया, भाजपा प्रतिनिधिमंडल किया दौरा