पाकिस्तान में आतंकी हमले का खतरा, अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी

पाकिस्तान में आतंकी हमले का खतरा, अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी

वाशिंगटन। अमेरिका ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि अगर ज्यादा जरूरी न हो तो इस समय पाकिस्तान का दौरान करने से बचें। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान इस समय साम्प्रदायिक और नस्लीय हिंसा के दौर से गुजर रहा है, खासकर इसके अशांत इलाकों में ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है इसलिए …

वाशिंगटन। अमेरिका ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि अगर ज्यादा जरूरी न हो तो इस समय पाकिस्तान का दौरान करने से बचें। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान इस समय साम्प्रदायिक और नस्लीय हिंसा के दौर से गुजर रहा है, खासकर इसके अशांत इलाकों में ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है इसलिए नागरिकों से अनुरोध है कि वे पाकिस्तान की यात्रा करने से बचें।  अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने जारी एडवाइजरी में अपने नागरिकों से आतंकवाद और अपहरण की घटनाओं के कारण बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वाह प्रांतों की यात्रा नहीं करने का आग्रह किया है।

लेवल तीन ट्रैवल वॉर्निंग एडवाइजरी
पाकिस्तान की यात्रा को लेकर अमेरिका की यह लेवल तीन एडवाइजरी है। एडवाइजरी में कहा गया है कि आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा चिंता की वजह है। आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा की वह से पाकिस्तान की यात्रा करने पर दोबारा विचार करें। कुछ इलाकों में खतरा बढ़ गया है।

एलओसी पर नहीं जाएं
लेवल तीन एडवाइजरी तब जारी की जाती है, जब दीर्घकालिक या गंभीर स्थितियों के कारण यात्रियों और आगंतुकों को जोखिम होता है और जब गैर-जरूरी यात्रा से बचा जाना जरूरी समझा जाता है। अमेरिका ने अपने नागरिकों को आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की आशंका के कारण नियंत्रण रेखा (एलओसी) के आसपास के क्षेत्रों में भी यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। परामर्श में कहा गया है, “आतंकवादी बहुत कम या बिना किसी चेतावनी के हमला कर सकते हैं। वे परिवहन केंद्रों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सैन्य प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों, पर्यटन स्थलों, स्कूलों, अस्पतालों, पूजा स्थलों और सरकारी सुविधाओं को निशाना बना सकते हैं। आतंकवादियों ने अतीत में अमेरिकी राजनयिकों और राजनयिक प्रतिष्ठानों पर हमले किए हैं।

ये भी पढ़ें : Sikh Family Murder : सिख परिवार और संदिग्ध के बीच था पुराना विवाद, रंजिश में मर्डर की आशंका